डीएनए हिंदी: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हाल ही में उसे भारत सरकार ने डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था. निज्जर का नाम भारत सरकार द्वारा जारी की गई 41 आतंकियों की लिस्ट में शामिल था. निज्जर सिख फॉर जस्टिस संगठन से जुड़ा था. उसे कनाडा के Surrey में गोली मारी गई और उसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.
बता दें कि कनाडा से पंजाब पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी क्योंकि वह देश में आतंकवाद को दोबारा खड़ा करने से संबंधित कई मामलों में वॉन्टेड था. सिख नेता रिपुदमन सिंह की हत्या के पीछे भी उसके होने का शक जताया गया था.
यह भी पढ़ें- 'क्या लोहे का है मेरा लीवर', शराब पीने के आरोपों पर भड़के पंजाब के CM भगवंत मान
Surrey में हुई गोली मारकर हत्या
कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के पंजाबी बहुल शहर Surrey में था. इस दौरान उसे गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के बाहर गोली मारी गई है. हरदीप सिंह निज्जर भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़ा था.
खालिस्तानी रेफरेंडम में भी था हाथ
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर ने ब्रैम्पटन सिटी में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने में अहम भूमिका निभाई थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इससे पहले निज्जर के खिलाफ कथित तौर पर आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में चार्जशीट दायर की थी. भारत ने कनाडा के अधिकारियों से पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए निज्जर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें- पेड़ काटने से रोकने पर दरिंदगी, दलित युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, गर्भवती महिला को कुल्हाड़ी से मारा
NIA ने रखा था 10 लाख रुपये का इनाम
बता दें कि साल 2022 में पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था. ANI के मुताबिक, पुजारी की हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) ने रची थी और कनाडा में रहने वाला निज्जर KTF का प्रमुख था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.