डीएनए हिंदी: अगर आज वोट पड़ें तो देश की जनता किसे प्रधानमंत्री के तौर पर चुनेगी. हाल ही में एक न्यूज चैनेल और एक सर्वे एजेंसी ने साझा सर्वेक्षण किया तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे के सामने एंटी इनकंबेंसी फैक्टर अभी बहुत प्रभावी नहीं है. करीब 63 फीसदी लोग चाहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बने रहें.
एबीपी न्यूज और सी वोटर सर्वे में यह बात सामने आई कि 20 फीसदी लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें. राहुल गांधी के बाद देश के तीसरे नंबर पर लोग योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. करीब 6 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को वोट किया है.
पीएम मोदी के सामने ये भी हैं मजबूद दावेदार
एबीपी सी-वोटर सर्वे में राहुल गांधी के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाले प्रमुख चेहरों में जो नाम सामने आए हैं, उन्हें सुनकर आप चौंक जाएंगे. लगातार दो बार से बिहार की सत्ता पर काबिज नीतीश कुमार का नाम भी पीएम पद की रेस में शामिल है.
पीएम पद के लिए उनके नाम की चर्चा शुरू से ही चल रही है. सर्वे में भी ज्यादातर लोग उनके नाम पर सहमत हैं. 14 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल गांधी के अलावा नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मजबूत उम्मीदवार हैं.
इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पर रोक जारी, 3 अगस्त को हाई कोर्ट सुनाएगा फैसला
लगातार दो बार दिल्ली की सत्ता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी प्रचंड जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी पहली बार गुजरात के चुनावी मैदान में उतरी है. वहां भी पार्टी को अच्छी बढ़त मिली है.
इसे भी पढ़ें- Parliament Session: विपक्ष ने किया मणिपुर के मुद्दे पर वॉकआउट, अब कल चलेगी लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही
अरविंद केजरीवाल का नाम भी पीएम पद की रेस में शामिल है. सर्वे में उनके भी अच्छे आंकड़े सामने आए हैं. 14 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल गांधी की गैरमौजूदगी में वह पीएम मोदी के सामने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.