डीएनए हिंदी: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की बेटी परकला वांगमयी ने प्रतीक दोषी के साथ शादी रचा ली है. उनकी शादी बेहद सादे समारोह में हुई है, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. वैदिक रीति से हुई इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
प्रतीक दोषी और परकला वांगमयी की शादी में उडुपी अदामरू मठ के संत भी मौजूद रहे. परकला वांगमयी मिंट लाउंज के बुक्स एंड कल्चर सेक्शन में एक फीचर राइटर का काम करती हैं. प्रतीक दोषी साल 2014 से ही प्रधानमंत्री कार्यलाय से जुड़े हैं.
इसे भी पढ़ें- जिंदा मां का कर दिया अंतिम संस्कार, महिला की हरकत पर सिर पीटने लगे लोग
कौन हैं सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी?
प्रतीक दोषी गुजरात के रहने वाले हैं. पीएमओ में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में काम करते हैं. वह साल 2014 में दिल्ली पहुंचे, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. वह जून 2019 में संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोट हुए थे.
प्रतीक दोषी सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएट हैं. पहले मोदी के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय में शोध सहायक के रूप में काम कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- Wedding Viral Video: दुल्हन की बहन ने किया बेहतरीन डांस, शादी पर आए सभी मेहमानों के उड़ाए होश
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक वह पीएमओ के रिसर्च और स्ट्रेटेजी विंग को देखते हैं. उनकी भूमिका इससे ज्यादा है. प्रतीक दोषी पीएम कार्यालय के बेहद करीबी माने जाते हैं.
प्रतीक दोषी सरकार में शीर्ष नौकरशाहों और महत्वपूर्ण लोगों की निगरानी करते हैं. प्रतीक लो प्रोफाइल रहते हैं, वह किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं रहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.