कौन कौन हैं Praveen Khandelwal जिनके लिए BJP ने डॉ Harsh Vardhan का लोकसभा से काटा पत्ता

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Mar 03, 2024, 09:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रवीण खंडेलवाल. 

प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें BJP ने डॉ हर्षवर्धन की जगह टिकट दिया है. उनके नाम पर हर कोई हैरान है.

दिल्ली (Delhi) की चांदनी चौक (Chandni Chowk) लोकसभा सीट से प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) चुनावी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और दिग्गज नेता डॉ हर्षवर्धन की जगह चुनावी मैदान में उतारा है.

दिल्ली की 5 लोकसभा सीटों में जिस लोकसभा सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह चांदनी चौक ही है. किसी को भरोसा नहीं हो रहा है कि कैसे उन्होंने डॉ हर्षवर्धन को बाहर की राह दिखा दी.
 


इसे भी पढ़ें- BJP Candidates List: 195 में से 28 महिला उम्मीदवार, क्या BJP 33 फीसदी आरक्षण का रखेगी ख्याल?


 

कौन हैं प्रवीण खंडेलवाल?
प्रवीण खंडेलवाल कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स नाम के एक संगठन के संस्थापक और राष्ट्रीय महासचिव हैं. वह पेशे से बिजनेसमैन मैन हैं. दिल्ली की राजनीति पर नजर रखने वाले पत्रकारों का कहना है कि प्रवीण खंडेलवाल बीजेपी नेताओं की प्रेस रिलीज एक विभाग से दूसरे विभाग तक पहुंचाते थे.

 


इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: जानिए कौन हैं वो लोग, जिन पर देश की राजधानी Delhi में खेला है BJP ने दांव


वे लगातार पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर सक्रिय थे और धीरे-धीरे बड़े नेताओं की नजरों में आ रहे थे. प्रवीण खंडेलवाल साल 2017 में जीएसटी पैनल का हिस्सा बने थे. जुलाई 2021 में  वे केंद्र की ओर से ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के सलाहकार पैनल में शामिल हुए. 

चीन को करा चुके हैं करोड़ों का घाटा
प्रवीण खंडेलवाल, चीनी उत्पादों के खिलाफ कई आंदोलन चला चुके हैं. वे'भारतीय सामान-हमारा गौरव' जैसा अभियान भी चला चुके हैं. उनका नामक अभियान शुरू किया था. इस अभियान का मकसद चीन में बनी वस्तुओं के आयात में एक लाख करोड़ की कमी लाना था.

कितने पढ़े लिखे हैं प्रवीण खंडेलवाल?
प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़े हैं. उन्होंने दिल्ली के रामजस कॉलेज से स्नातक और कानून की पढ़ाई की है. अब वे चांदनी चौक से बीजेपी के उम्मीदवार बने हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें उन चेहरों को जगह दी गई है, जिनमें बीजेपी भविष्य की संभावनाएं देख रही हैं.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.