कौन हैं Sanjay Yadav जिन्हें राज्यसभा भेज रही RJD, क्या है Tejashwi के साथ रिश्ता?

अभिषेक शुक्ल | Updated:Feb 17, 2024, 03:00 PM IST

Tejashwi Yadav और Sanjay Yadav.

संजय यादव, तेजस्वी यादव के पुराने सहयोगी और दोस्त रहे हैं. वे संजय यादव के राजनीतिक सलाहकार भी रहे हैं.

संजय यादव (Sanjay Yadav) को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) राज्यसभा भेज रही है. संजय यादव तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के राजनीतिक सलाहकार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार हैं. वे संसदीय राजनीति में हिस्सा लेने से कतराते रहे हैं.

संजय यादव और मनोज झा दोनों लोग राज्यसभा भेजे जा रहे हैं. उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया गया है. उन्होंने 27 फरवरी के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

इसे भी पढ़ें- कमलनाथ के बेटे Nakul Nath के Social Media बायो से Congress गायब, क्या अब BJP में होंगे शामिल?

कौन हैं Sanjay Yadav?
संजय यादव मूल रूप से हरियाणा (Haryana) के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) के रहने वाले संजय यादव कंप्यूटर विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट और एमबीए हैं. वह 2012 में दिल्ली में एक कंप्यूटर फर्म में काम कर रहे थे, जब वह पहली बार तेजस्वी के संपर्क में आए थे.

तेजस्वी के हैं राजनीतिक सलाहकार
संजय यादव राष्ट्रीय जनता दल के सलाहकार रहे हैं. उन्हें तेजस्वी यादव के राजनीतिक रुझानों में बदलाव लाने के लिए भी जिम्मेदार माना जाता है.

इसे भी पढ़ें- Delhi के Jawaharlal Nehru Stadium में बड़ा हादसा, गेट नंबर-2 पर पंडाल गिरने से 8 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जार

संजय यादव ने साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों में आरक्षण का मुद्दा उठाने की सलाह दी थी.

कैसे हुई थी तेजस्वी से मुलाकात?
संजय यादव एक राजनीतिक परिवार से आते हैं. वे समाजवादी राजनीति में रुझान रखते हैं. कहा यह भी जाता है कि अखिलेश यादव ने उनकी मुलाकात पहली बार तेजस्वी यादव से कराई थी. 

संजय यादव ने शुरुआत में तेजस्वी के साथ दिल्ली और बाद में पटना में काम करना शुरू किया. वे तेजस्वी यादव को समाजवादी दिग्गजों के भाषण सुनाते और उनकी स्पीच लिखने में मदद करते. उन्होंने तेजस्वी यादव को इंटरव्यू के लिए भी तैयार किया.

चुनावी रणनीति तैयार करते हैं संजय यादव
साल 2015 के विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन की चुनावी सफलता में इनका भी योगदान माना जाता है. महागठबंधन ने कुल 178 सीटें जीती थीं.

RJD 80 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई. तेजस्वी यादव, अरसे से संजय यादव को राज्यसभा भेजने के लिए सोच रहे थे. संजय संसदीय राजनीति से दूर रहना चाहते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sanjay Yadav RJD rajya sabha Tejashwi Yadav Bihar Bihar Politics