मशहूर बिजनेसमैन और इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) को राज्य सभा (Rajya Sabha) के लिए नामित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें नामित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति का राज्यसभा में नामांकन किया है. सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है. राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी 'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है. उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं.'
कौन हैं सुधा मूर्ति?
सुधा मूर्ति का जन्म उत्तरी कर्नाटक के शिगगांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता डॉ. आरएच कुलकर्णी पेशे से एक सर्जन थे. उनकी मां का नाम विमला कुलकर्णी था. सूधा मूर्ति पढ़ने में बहुत अच्छी थीं. बचपन से ही उन्हें पढ़ाई का बेहतर माहौल मिला. सुधा मूर्ति बचपन से साहित्यिक थीं.
इसे भी पढ़ें- Sudha Murty Rajya Sabha: राज्यसभा के लिए नामित की गईं सुधा मूर्ति, PM मोदी ने ट्वीट करके दी जानकारी
सुधा मूर्ति ने बीवीबी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, हुबली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है. वे पढ़ाई में हमेशा से अव्वल थीं इसके लिए उन्हें स्वर्ण पदक मिला है. उन्होंने साल 1974 में भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर से कंप्यूटर साइंस की मास्टर लेवल की पढ़ाई की. यहां भी उन्हें गोल्ड मेडल मिला.
यह भी पढ़ें- National Creators Award: PM मोदी के हाथों कौन-कौन हुआ सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट
उनके स्पीच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. सुधा मूर्ति प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका रही हैं. सुधा मूर्ति ने अपने जीवन में करीब 8 उपन्यास लिखे हैं. वह देश की ऑटो मैन्युफैक्चर इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी टेल्को में काम करने वाली पहली महिला इंजीनियर भी रही हैं.
1978 में नारायण मूर्ति संग रचाई थी शादी
सुधा मूर्ति, नारायण मूर्ति की पत्नी हैं. नारायण मूर्ति जहां इंफोसिस के काम में बिजी रहते हैं, वहीं सुधा मूर्ति सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. दोनों की शादी साल 1978 में हुई थी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक उनके दामाद भी हैं.
कितनी धनी हैं सुधा मूर्ति?
नारायण और सुधा मूर्ति की कुल संपत्ति 37,465 करोड़ के आसपास है. सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.