डीएनए हिंदी: योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल 2.0 में शाहजहांपुर से नौवीं बार विधायक बने सुरेश कुमार खन्ना को जगह दी गई है. सुरेश खन्ना पिछली कैबिनेट में वित्त मंत्री, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री रह चुके हैं. यह दूसरी बार है जब उन्हें योगी कैबिनेट में जगह दी गई है.
कौन हैं सुरेश खन्ना?
एक ही पार्टी से लगातार जीतने का रिकॉर्ड रखने वाले सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर नगर विधानसभा सीट से पिछले 33 सालों से विधायक हैं. उन्होंने इस बार समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खान को शिकस्त दी थी. दिलचस्प बात यह है कि तनवीर खान सुरेश खन्ना से लगातार तीसरी बार हारे हैं.
सक्रिय और चर्चित नाम
शाहजहांपुर में अपनी साख के चलते सुरेश खन्ना यूपी की राजनीति में सक्रिय और चर्चित नाम है. योगी सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद वह तीसरी रैंक पर गिने जाते हैं. खन्ना पंजाबी खत्री मूल के नेता हैं.
उन्होंने पहला चुनाव लोकदल के टिकट पर लड़ा लेकिन जीत हासिल नहीं हुई. साल 1989 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीतकर विधानसभा पहुंचे. साल 1991, 1993, 1996, 2002, 2007, 2012 और 2017 के चुनाव में शाहजहांपुर नगर की सीट पर सुरेश खन्ना अजेय रहे. इसके बाद उन्होंने उनकी जीत का सिलसिला ऐसा चला कि उनके सामने जो कोई भी चुनाव लड़ा उसे हार का सामना करना पड़ा.
शाहजहांपुर के चौक इलाके के मोहल्ला दीवान जोगरा में जन्मे सुरेश खन्ना ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की है. छात्र जीवन से ही वह राजनीति में आ गए थे. भगवान हनुमान में उनकी अटूट आस्था है. इन्होंने आज तक शादी नहीं की. कहा जाता है कि उन्हें अल्पसंख्यक भी भरपूर वोट देते हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें