Who is Vikram Misri: विक्रम मिसरी नियुक्त किए गए डिप्टी NSA, रह चुके हैं चीन में राजदूत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 27, 2021, 09:28 PM IST

Image Credit- Twitter/VikramMisri

Who is Vikram Misri: विक्रम मिसरी 1989 बैच के IFS अधिकारी हैं. वो PMO में भी काम कर चुके हैं.

डीएनए हिंदी: चीन में भारत के पूर्व राजदूत विक्रम मिसरी (Vikram Misri) को देश का डिप्टी NSA नियुक्त किया गया है. वो NSA अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे. विक्रम मिसरी को चीन मामलों का एक्सपर्ट भी कहा जाता है. वो पंकज सरन के रिटायर होने के बाद उनकी जगह लेंगे. पंकज सरन आने वाली 31 दिसंबर को रिटायर होंगे.

1989 बैच के IFS अधिकारी हैं विक्रम

विक्रम मिसरी 1989 बैच के IFS अधिकारी हैं. वो PMO में भी काम कर चुके हैं. विक्रम मिसरी के अलावा राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसलगीर भी डिप्टी NSA के पद पर तैनात हैं.

कौन हैं विक्रम मिसरी? Who is Vikram Misri

विक्रम मिसरी डिप्टी NSA एनएसए अजित डोभाल