सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्यों की तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की तारीफ?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 30, 2023, 12:01 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (तस्वीर-ANI)

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि KCR ने तेलंगाना में सिंचाई और आंखों के इलाज पर बहुत अच्छा काम किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश को एक-दूसरे से सीखने की जरूरत है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने सींचाई और आंखों के इलाज को लेकर सीएम केसीआर की प्रशंसा की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केसीआर ने इन क्षेत्रों में बेहद शानदार काम किया है, जिसकी लागत बहुत कम है. यह प्रशंसा के योग्य है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ज़ी नेशनल अचीवर्स अवार्ड्स में शामिल होने के बाद कहा, 'केसीआर साहब ने तेलंगाना में सींचाई और आंखों के इलाज पर बहुत अच्छा काम किया, और बहुत कम कॉस्ट पर. तब मैंने सोचा कि एक दूसरे से सीख क्यों नहीं सकते? पता नहीं क्यों एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं? अगर ये नकारात्मकता खत्म कर दें, तो दुनिया में नंबर 1 बन सकते हैं.'

इसे भी पढ़ें- Karnataka Politics: कर्नाटक में विधायकों में बढ़ा असंतोष, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने दिल्ली में बुलाई बैठक

क्यों KCR की तारीफ में CM केजरीवाल ने पढ़े कसीदे?

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जी नेशनल अचीवर्स अवार्ड में अपने संबोधन के दौरान तेंलगाना की कांति वेलुगु पहल को लागू करने को लेकर केसीआर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'सीएम केसीआर ने अपने राज्य के सभी कृषि क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराकर सिंचाई के क्षेत्र में शानदार काम किया है. जब मैं हाल ही में एक प्रमुख कार्यक्रम के लिए खम्मम में था, तो मुझे पता चला कि उनकी सरकार ने 4 करोड़ लोगों का मुफ्त में इलाज कराया है.'

आंखों की ट्रीटमेंट पर केजरीवाल ने की KCR की तारीफ

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'KCR ने हर उस व्यक्ति को मुफ्त चश्मे दिए, जिन्हें जरूरत थी. लोगों की आंखों का इलाज हुआ वह भी बेहद कम कीमत पर. केसीआर सरकार ने अपने राज्य में जो कुछ भी किया वह अविश्वसनीय है. मेरा मानना है कि हम सभी को तेलंगाना राज्य से सीखने की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और 6 राज्यों को भेजा नोटिस


हर किसी को एक-दूसरे से सीखने की है जरूरत

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'हमें केवल एक-दूसरे की आलोचना करने की जगह, देश में हर किसी से सीखना चाहिए. सिस्टम में यह खामी है कि जो लोग अच्छा करने की कोशिश करते हैं, उनकी भी आलोचना होती है. पूरा सिस्टम उन्हें रोकने की कोशिश करता है. उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है. चाहे वे राजनेता हों, व्यापारी हों या उद्यमी हों हमें अच्छे लोगों की सराहना करनी चाहिए. हमें सिस्टम में इस नकारात्मकता को बदलने की जरूरत है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.