डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभ्यास सत्र के दौरान भगवा जर्सी पहनने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पर भड़क गई हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हर चीज के भगवाकरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पहले टीम की जर्सी नीले रंग की थी, जिसे बीजेपी ने भगवा कर दिया है. उन्होंने BCCI के फैसले पर भी सवाल खड़े किए हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि 'मैन इन ब्लू' खिलाड़ियों ने अपने अभ्यास सत्र के दौरान भगवा जर्सी क्यों पहनी. उन्होंने कहा, 'वे हर चीज का भगवाकरण करना चाहते हैं. हमें भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि वे विश्व चैंपियन बनेंगे. लेकिन जब वे अभ्यास करते हैं, तो उन्हें भगवा जर्सी पहननी होती है.'
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिए भगवा का इस्तेमाल कर रही है. पोस्ता में जगधात्री पूजा के उद्घाटन के दौरान ममता बनर्जी ने टीम इंडिया पर जमकर भड़ास निकाली. ममता बनर्जी ने मनरेगा के बकाए पैसे को लेकर केंद्र को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार इन पैसों का इस्तेमाल राजनीकि प्रचार के लिए कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Shreyas Iyer 100: वानखेड़े में श्रेयस अय्यर ने लगाई छक्कों की झड़ी और जड़ दिया लगातार दूसरा शतक
केंद्र पर भड़कीं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, 'केवल लाभ के लिए आप विज्ञापन कर रहे हैं और पूरा पैसा खर्च कर रहे हैं. श्रमिकों की 100 दिनों की मजदूरी जारी नहीं कर रहे हैं. अगर इसे जारी किया जाता तो लाभार्थियों की आंखों में आंसू नहीं होते.'
ये भी पढ़ें: सचिन के घर में ही विराट ने तोड़ डाला उनका सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जड़ दिया 50वां शतक
'कुर्सी परमानेंट नहीं होती है'
ममता बनर्जी ने कहा, 'कुर्सी स्थाई नहीं होती. वे जो कर रहे हैं वह अपने फायदे और कुर्सी के लिए कर रहे हैं. लेकिन कुर्सी रहेगी नहीं, चली जाएगी. वे खुद को दिखावा करके लाभ कमाने के लिए केवल विज्ञापनों पर पैसा खर्च कर रहे हैं. मैं भारत के सभी लोगों की खुशी के लिए प्रार्थना करता हूं, चाहे वे किसी भी धर्म के हों. मैं धर्म के आधार पर कोई नया फार्मूला नहीं बनाती. जब मैं किसी समस्या की खबर सुनती हूं तो उसे अपनी लेती हूं. मतदान के दौरान, वे दंगे कराते हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.