शशि थरूर ने नीतीश को कहा Snollygoster, क्या होता है इसका मतलब?

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Jan 29, 2024, 09:31 AM IST

शशि थरूर और नीतीश कुमार. 

शशि थरूर ने नीतीश कुमार के पलटने पर ऐसी अंग्रेजी बोली है कि लोग डिक्शनरी में इसका मतलब तलाश रहे हैं.

डीएनए हिंदी: अंग्रेजी तो सब बोलते हैं. शहरों में हर तीसरा आदमी इंग्लिश बड़बड़ाते दिख जाता है लेकिन भला कोई शशि थरूर जैसा बोलता है. सोशल मीडिया पर लोग अक्सर चुटकी लेते हैं कि यार, शशि थरूर से डिक्शनरी भी शब्दों का मतलब पूछती होगी. वे ऐसी अंग्रेजी बोलते हैं जिसका मतलब ढूंढने में माथे की नस दुख जाए. बिहार में महागठबंधन से नाता तोड़कर नीतीश कुमार फिर एनडीए में पलटे तो नीतीश कुमार ने उन्हें Snollygoster बता दिया. अब जो शब्द हिंदी में लिख और बोल पाना इतना मुश्किल हो उसका मतलब कितना कठिन होगा. खुद नीतीश कुमार को भी डिक्शनरी खोलनी पड़ जाए कि शशि थरूर ने बोला क्या है.

आप भी दिमाग पर जोर डालिए और बताइए कि Snollygoster का मतलब क्या होता है. क्यों शशि थरूर ने इसका इस्तेमाल किया है, उनकी डिक्शनरी में तो दर्जनों शब्द होंगे जिनका इस्तेमाल वे कर सकते थे पर यही शब्द क्यों. आखिर शशि थरूर यूं ही तो नहीं अंग्रेजी के इतने बड़े भाषाविद् बने होंगे. शशि थरूर को अंग्रेजी बोलते देखकर अंग्रेज भी शर्मा जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- 'सुशासन बाबू, कुर्सी कुमार, पलटूराम और गिरगिट,' कैसे मिले नीतीश कुमार को इतने नाम?
 

क्यों नीतीश को ही Snollygoster बुलाते हैं थरूर?
नीतीश कुमार जब साल 2017 में जब बिहार महागठबंधन से अलग हुए थे, तब भी शशि थरूर ने इसी शब्द के जरिए उन पर तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट किया था, 'आज का शब्द स्नोलीगोस्टर. अमेरिकन भाषा का एक शब्द, जिसका अर्थ है एक चतुर, सिद्धांतहीन राजनीतिज्ञ. पहली बार इसका इस्तेमाल 1845 में हुआ था. लेटेस्ट 26/7/17 को हुआ.'

क्या होता है Snollygoster का मतलब?
Snollygoster का मतलब होता है एक चतुर, सिद्धांतहीन और धूर्त राजनेता. यह शब्द मैरीलैंड की लोक कथाओं का एक चरित्र स्नालीगास्टर से प्रेरित है. यह ऐसा जीव है जिसका शरीर आधा सरीसृप और आधा पक्षी की तरह दिखता है. इस शब्द के जरिए शशि थरूर ने नीतीश कुमार को धूर्त कहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.