डीएनए हिंदी: दिल्ली की सीबीआई अदालत (CBI Court) ने आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) की सज़ा पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. अदालत शुक्रवार दोपहर में फैसला सुनाएगी. ओम प्रकाश चौटाला पर हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अपनी आय से 189 प्रतिशत ज्यादा कमाई का आरोप है, इसी आरोप पर सीबीआई ने साल 2006 में ओम प्रकाश चौटाला और दोनों बेटों अजय चौटाला और अभय चौटाला के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
चौटाला के खिलाफ फैसला सुरक्षित
ओम प्रकाश चौटाला समेत सभी आरोपियों के खिलाफ चार साल जांच करने के बाद सीबीआई ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मार्च 2010 में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. अब 12 साल लंबी सुनवाई के बाद सीबीआई कोर्ट ने 21 मई को इन्हें दोषी मान लिया था और आज सज़ा पर सुनवाई करने के बाद अदालत ने ओम प्रकाश चौटाला की सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.
बड़ा है राजनीतिक करियर
ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके है लेकिन साल 1999 से 2005 के दौरान ही वो अपना कार्यकाल पूरा कर पाए थे. उससे पहले तीन बार थोड़े समय के लिये ही मुख्यमंत्री पद पर रहे थे. आरोप है कि साल 1999 से 2005 के दौरान ओम प्रकाश चौटाला और उनके दोनों बेटों ने अपनी आय से काफी अधिक संपत्ति बना ली थी.
सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए तीनों के खिलाफ एक ही मामला दर्ज किया था लेकिन जांच अलग-अलग की जा रही थी. ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ जांच पूरी करने के बाद मार्च 2010 में चार्जशीट दाखिल की गई जबकि दोनों बेटों अजय और अभय के खिलाफ जांच चल रही है. सीबीआई ने ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ जांच में पाया कि साल 1999 से 2005 के दौरान 6.09 करोड़ की संपत्ति थी जो आय से अधिक थी यानी करीब 189.11 प्रतिशत अधिक थी और इसी मामले में उन पर केस चल रहा था.
ED ने भी दर्ज किया था मामला
ED ने भी सीबीआई में दर्ज मामले के आधार पर मनी लाड्रिग का मामला दर्ज किया था और ओम प्रकाश चौटाला की 4.15 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी जिसमें दिल्ली, पंचकुला और सिरसा में संपत्ति है. इसमें से 46 लाख 96 हजार की सपंति को तो जब्त कर लिया गया था. एजेंसी ने अपनी जांच में पाया था कि ओम प्रकाश चौटाला के अलावा दोनों बेटों की संपत्ति उनकी आय से कही ज्यादा थी. बड़े बेटे अजय की संपत्ति 27,74,74,260 करोड़ रुपये की थी और छोटे बेटे अभय चौटाला की संपत्ति 119,69,82,619/ करोड़ रुपये थी.
हाल ही में जेल से बाहर निकले हैं बड़े बेटे
ओम प्रकाश चौटाला और उनके बड़े बेटे अजय चौटाला को साल 2013 में सीबीआई कोर्ट ने जेबीटी अध्यापक भर्ती घोटाले में 10 साल की सज़ा सुनाई थी जिसे पूरा करने के बाद दोनों कुछ ही समय पहले जेल से बाहर आए हैं. ओम प्रकाश चौटाला जुलाई 2021 में तो अजय चौटाला फरवरी 2022 में सजा पूरी कर बाहर आए हैं. दोनों को जेल से समय से पहले रिहा किया गया था.
West Bengal में फिर होगा सीएम vs राज्यपाल! ममता बनर्जी ने लिया बड़ा फैसला
हालांकि जेल में सजा के दौरान ही बाप-बेटे में मनमुटाव हो गया था और चौटाला की पार्टी INLD Indian National Lok Dal के दो टूकड़े हो गए थे. ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी INLD छोटे बेटे अभय चौटाला के पास चली गई जिसके बाद अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी बनाई और इस समय हरियाणा के उप मुख्यमंत्री हैं.
परिवार द्वारा चलाए जा रहे दल देश के सबसे बड़े दुश्मन- PM Narendra Modi
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.