क्या BJP में जाएंगे सपा से नाराज शिवपाल यादव? एक बयान से चढ़ा यूपी का सियासी पारा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 10, 2022, 12:03 PM IST

शिवपाल सिंह यादव भतीजे अखिलेश द्वारा फिर नजरंदाज होने से नाराज हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि वो कुछ बड़ा निर्णय कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक तरफ जहां सत्ताधारी बीजेपी पहले से ज्यादा मजबूत होती दिख रही है तो वहीं चुनाव हारने के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा बनाया गया गठबंधन अब बिखरता दिख रहा है. ऐसे में अखिलेश के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) गठबंधन में अलग-थलग पड़ने के कारण नाराज हैं, ऐसे में उनकी बीजेपी से नजदीकियां  भी बढ़ रही हैं वही अब उनके एक और बयान ने इन सियासी कयासों को हवा दे दी है. 

किस काम के लिए तैयार हैं शिवपाल

दरअसल, हाल ही में शिवपाल ने ट्विटर हैंडल पर नई तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई और कैप्शन में लिखा, 'हैं तैयार हम'. ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि आखिर शिवपाल किस काम के लिए इतना तैयार हैं और क्या वो दूसरी पार्टी में जा सकते हैं. वही खास बात यह है कि शिवपाल ने कई बार बीजेपी का अच्छे दिन का नाराज भी दोहराया है. शनिवार को शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे थे जहां वो एमएलसी चुनाव के लिए वोट करने आए थे. 

अच्छे दिन आने की कही बात 

इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह यह तो नहीं बता सकते कि वोट किसको दिया लेकिन जिसको भी दिया वह जीतेगा जरूर. इसके साथ ही राजनीतिक करियर और अपने आगे के प्लान के बारे में बताते हुए उन्होंने कुछ क्लियर तो नहीं किया लेकिन यह जरूर कहा है कि इंतजार करिए सब पता लग जाएगा. बहुत जल्दी सुखद संदेश मिलेगा. अच्छे दिन जल्द आने वाले हैं.

Supertech के ट्विन टावर गिराने से पहले आज होगा टेस्ट ब्लास्ट, प्रशासन ने आम लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी

इस एक बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या शिवपाल बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं.  गौरतलब है कि हाल ही में शिवपाल यादव ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) , सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को फॉलो करना शुरू किया था जिसके चलते उनकी नजदीकी की चर्चाएं और गर्म हो गई थीं. खबरें यह भी है कि शिवपाल यदि बीजेपी से हाथ मिलाते हैं तो पार्टी उन्हें राज्यसभा पहुंचाने का वादा कर सकती है. आपको बता दें कि वो लंबे वक्त से राजनीतिक पृष्ठभूमि से गायब है. इसकी वजह अखिलेश से उनकी तकरार है. 

Yogi Govt. ने दी प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने की मंंजूरी, अभिभावकों को लगा बड़ा झटका

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

अखिलेश यादव शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश बीजेपी