डीएनए हिंदी: हैदराबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां महज एक ब्लाउज के चलते महिला ने मौत को गले लगा लिया. मामला हैदराबाद के अंबरपेट इलाके गोलनाका थिरुमाला नगर का है. यहां एक 36 वर्षीय महिला ने अपनी जान सिर्फ इसलिए दे दी क्योंकि उसे उसके ब्लाउज की सिलाई पसंद नहीं थी.
क्या है पूरा मामला
विजयलक्ष्मी अपने पति श्रीनिवास और दो बच्चों के साथ रहा करती थी. श्रीनिवास घर-घर जाकर साड़ी और ब्लाउज में लगने वाली सामग्री बेचकर आजीविका चलाता है. साथ ही वह कपड़े भी सिलता है. हाल ही के दिनों में उसने विजयलक्ष्मी के लिए एक ब्लाउज तैयार किया था जो पत्नी को पसंद नहीं आया. इसे लेकर विजयलक्ष्मी ने पति से दोबारा ब्लाउज सिलने की बात कही लेकिन समय न मिलने के कारण वो ऐसा करने में असमर्थ रहा.
नहीं मिला मां को कोई जवाब
इस पर दंपति के बीच बहस हुई और विजयलक्ष्मी इस कदर नाराज हो गईं कि उन्होंने आत्महत्या कर ली. वहीं परिजनों को घटना की जानकारी तब मिली जब स्कूल से घर लौटे बच्चों को बेडरूम का दरवाजा बंद मिला. बच्चों ने लगातार कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से मां का कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद बच्चों ने पिता श्रीनिवास को इस बारे में बताया. श्रीनिवास यह खबर सुनते ही भागा—भागा घर आया. बच्चों की तरह उसने भी दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन असफल रहा. बाद में तंग आकर श्रीनिवास ने धक्का देकर दरवाजा खोला. बेडरूम में प्रवेश करते ही उसके होश उड़ गए. महिला फांसी के फंदे पर लटकी मिली.
छानबीन में जुटी पुलिस
इधर मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस जांच कर रही है.