Wrestler Protest: जंतर-मंतर पर बवाल, दिल्ली पुलिस से भिड़े धरने पर बैठे पहलवान, महिला पहलवानों को गालियां देने का आरोप

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 04, 2023, 06:33 AM IST

Jantar Mantar Brawl

जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के नशे में धुत जवानों ने महिला पहलवानों के ऊपर अभद्र कमेंट किए हैं.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे देश के लिए पदक जीत चुके पहलवानों की बुधवार रात दिल्ली पुलिस के साथ झड़प होने की खबर है. DNA के पास मौजूद हंगामे के वीडियो के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ लोगों ने पहलवानों के लिए फोल्डिंग पलंग और टेंट का इंतजाम किया था. पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने इस सामान को धरनास्थल पर लाने से रोक दिया. इस दौरान पहलवानों ने आपत्ति जताई तो गाली-गलौच की गई. कई महिला पहलवानों पर अभद्र टिप्पणी की गई. खासतौर पर राष्ट्रमंडल खेल विजेता विनेश फोगाट को गाली देने का आरोप है. पहलवानों और उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया तो दोनों तरफ से झड़प हो गई. देर रात हंगामा जारी था.

विनेश फोगाट ने कहा 'पुरुष कॉन्सटेबल दे रहे थे धक्के'

DNA के पास मौजूद वीडियो में पहलवान विनेश फोगाट चीख-चीखकर पुरुष पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगा रही हैं. उन्होंने हंगामे के बाद पहुंची महिला कॉन्सटेबल को देखकर कहा कि ये महिला कॉन्सटेबल तब कहा थीं, जब पुरुष सिपाही मुझे धक्के दे रहे थे. मुझे हाथ लगा रहे थे.

सोशल मीडिया पर चलने लगे जंतर-मंतर पहुंचने के मैसेज

महिला पहलवान संगीता फोगाट ने पूरा हंगामा अपने इंस्टा हैंडल से लाइव सभी लोगों के साथ शेयर किया. इस दौरान कुछ पहलवानों ने मीडिया को भी ऑडियो मैसेज भेजे, जिनमें हंगामे की आवाज जोरदार तरीके से आ रही है. इसके बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली वासियों को जंतर-मंतर पहुंचकर पहलवानों की मदद करने के मैसेज तेजी से सर्कुलेट होने लगे. देर रात तक हंगामा जारी था.

हेड कॉन्सटेबल पर गालियां देने का आरोप

DNA के पास मौजूद हंगामे के वीडियो में पहलवान बजरंग पूनिया कह रहे हैं कि पुलिसकर्मियों ने हमारी महिला पहलवानों को गालियां दी हैं. खासतौर पर एक हेड कॉन्सटेबल ने सबसे ज्यादा गालियां दी हैं. मौके पर पहुंचे एसीपी रैंक के अधिकारी के हवाले  पहलवानों ने घेरकर बैठा रखे उस हेड कॉन्सटेबल को किया, जो गालियां दे रहा था. पहलवानों के लिए सामान लेकर आए लोग भी वीडियो में मौजूद हैं, जो कह रहे हैं कि प्रशासन पहलवानों के साथ बहुत बुरा रवैया दिखा रहा है.

पहलवानों के रात में धरना छोड़ होटल जाने के वीडियो हुए थे वायरल

दरअसल सोशल मीडिया पर बुधवार रात में एक वीडियो बहुत सारे लोगों ने पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि सारे पहलवान जंतर-मंतर पर धरनास्थल छोड़कर रात में होटल चले जाते हैं. इसके बाद ही हंगामा हुआ है.

बजरंग ने दी धरनास्थल के करीब होटल में जाने की सफाई

PTI के मुताबिक, बजरंग पूनिया ने जंतर-मंतर पर धरनास्थल के करीब एक फोर स्टार पॉश होटल की सुविधाओं का उपयोग करने को लेकर स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ धरने में महिलाएं भी हैं, जिन्हें नहाने और कपड़े बदलने के लिए प्राइवेट स्पेस की जरूरत है. वे ये सब सड़क पर नहीं कर सकतीं. उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो फैलाए जा रहे हैं कि जंतर-मंतर पर कोई नहीं है, लेकिन यहां बहुत सारे मीडिया वाले हैं, जो रात में भी रुकते हैं. उनसे पूछ लिया जाए कौन रहता है और कौन नहीं. बता दें कि बजरंग और उनकी पत्नी संगीता फोगाट की एक होटल के रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसे लेकर ही बजरंग ने ये स्पष्टीकरण दिया है.

दिन में पहलवानों की समर्थक छात्राओं को भी पुलिस ने घसीटा था

दिल्ली पुलिस ने इससे पहले दिन में पहलवानों के समर्थन में जुलूस निकाल रहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस के छात्र-छात्राओं से भी अभद्र व्यवहार किया था. छात्राओं को भी पुरुष पुलिसकर्मियों ने घसीट-घसीटकर बसों में ठूंसा था, जिसके फोटोज पहलवानों ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.