Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी पर सीधा निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सपा पर पहले मुजफ्फरनगर के मीरापुर में चुनावी रैली के दौरान बहन-बेटी की सुरक्षा से जोड़ते हुए तंज कसा, फिर गाजियाबाद में रैली के दौरान भी उन्होंने यही अंदाज बरकरार रखा. उन्होंने सपा को गुंडे-मवालियों की पार्टी साबित करने की कोशिश की. साथ ही यूपी में उपचुनाव की तारीख बदलने के खिलाफ सपा के हंगामे से लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर तीन दिन से चल रहे बवाल तक पर निशाना साधा. अब तक 'बंटोगे तो कटोगे' नारे से सपा पर तंज कस रहे योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर में कार्यकर्ताओं को 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई' का नया नारा दे दिया. इसके बाद गाजियाबाद में भी उन्होंने सपा को लोगों की आस्था और बहन-बेटियों की सुरक्षा से खेलने वाली पार्टी बताया है.
'ईद का चांद ना दिखने पर छुट्टी बदले तो ठीक...'
गाजियाबाद में विधानसभा उपचुनाव के लिए रैली में योगी आदित्यनाथ ने मतदान की तारीख बदलने पर सपा के शोर मचाने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'पहले ये(उपचुनाव) चुनाव 13 नवंबर को था, लेकिन फिर तारीखें टाल दी गईं. सभी राजनीतिक दलों ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान के चलते 15 नवंबर के बाद तारीख तय करने का अनुरोध चुनाव आयोग से किया था. चुनाव आयोग ने आस्था का सम्मान किया और चुनाव की तारीख टाल दी. इस पर भी इन्हें (सपा को) ऐतराज है.' योगी ने कहा,'अक्सर चांद नहीं दिखने पर ईद की छुट्टी बदल दी जाती है और सरकार उस हिसाब से छुट्टी घोषित करती है, गुरु पर्व पर भी ऐसा ही होता है. जब संवैधानिक संस्था द्वारा हिंदू आस्था के पर्व की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तारीख बदली तो जनता खुश हुई, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया. समाजवादी पार्टी लोगों की धर्म-आस्था से खेलने वाली पार्टी है, बहन-बेटियों की सुरक्षा से खेलने वाली पार्टी है, व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पार्टी है. नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है. सबको स्वतंत्रता मिलनी चाहिए. होली और दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी तो ईद और क्रिसमस में कोई विघ्न-बाधा नहीं आएगी.'
'सपाई दिखने पर बिटिया के घबराने के कारनामे अयोध्या-कन्नौज तक दिखे हैं'
गाजियाबाद से पहले योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर भी रैली को संबोधित किया. इस सीट पर भी उपचुनाव होना है. उन्होंने वहां अपने समर्थकों को 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई' का नया नारा दिया. उन्होंने कहा,'एक बार इसी मुजफ्फरनगर की पब्लिक ने मुझे सपा के बारे में नारा दिया था. आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. सपा के इस नए ब्रांड का नमूना आपने अयोध्या-कन्नौज में देखा है. ये बिना लोकलाज वाले और आस्था से खेलने वाले लोग हैं.
'कश्मीर विधानसभा पर कांग्रेस-सपा क्यों चुप हैं?'
योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली का प्रस्ताव पारित होने के बाद चल रहे हंगामे पर भी विपक्ष को लताड़ा. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इस प्रस्ताव पर चुप क्यों हैं? उन्होंने अपनी स्थिति सष्ट करने के लिए बोलना चाहिए. उन्होंने कहा,'फिलिस्तीन से पाकिस्तान तक के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर खामोश क्यों हैं? देश की एकता-अखंडता पर चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि वे अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू करेंगे, जो वहां आतंकवाद की जड़ है. इसी कारण 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने इसे हमेशा के लिए समाप्त कर दिया है. ऐसे प्रस्ताव पर ये लोग (कांग्रेस-सपा) चुप क्यों बैठे हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.