Uttar Pradesh News: बाइक सवार को बचाते हुए आपस में भिड़ा मंत्री संजय निषाद का काफिला, चोट लगने पर अस्पताल पहुंचे निषाद पार्टी चीफ

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 09, 2024, 04:06 PM IST

Sanjay Nishad की प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में जांच करता हुआ डॉक्टर.

Sanjay Nishad Road Accident: योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को प्रतापगढ़ में हुए इस हादसे में चोट लगी है. उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Sanjay Nishad Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बुधवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद का एक्सीडेंट हो गया है. योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद इस हादसे में घायल हो गए हैं. उन्हें चोट लगने के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका पूरा चेकअप किया गया है. अभी किसी गंभीर चोट की जानकारी नहीं मिली है. चेकअप रिपोर्ट्स आने के बाद मंत्री को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बीच जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली है. साथ ही निषाद पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे हैं. 

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

डॉ. संजय निषाद समीक्षा बैठक करने के लिए प्रतापगढ़ आ रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी के आगे पीछे उनके कार्यकर्ताओं की गाड़ियों का काफिला था. साथ ही प्रोटोकॉल के तहत पुलिस एस्कॉर्ट भी चल रही थी. जानकारी के मुताबिक, अचानक एक बाइक सवार कहीं से काफिले के सामने आ गया. उसे बचाने के चक्कर में एस्कॉर्ट की गाड़ियां आपस में ही टकरा गई. इससे डॉ. निषाद की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई और उन्हें चोट लग गई. इसके बाद उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज लाया गया.

मंत्री के मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही अलर्ट हुए डॉक्टर

मंत्री को चोट लगने और मेडिकल कॉलेज लाए जाने की सूचना पहले ही डॉक्टरों को दे दी गई थी. इसके चलते वहां डॉक्टरों की टीम पूरी तरह अलर्ट मिली. सावधानी के तौर पर सर्जरी आदि की भी पूरी व्यवस्था कर ली गई थी. हालांकि डॉ. निषाद को ज्यादा चोट नहीं देखकर डॉक्टरों ने राहत की सांस ली. उनके पूरे शरीर का चेकअप कराया गया और कुछ टेस्ट भी किए गए. सभी की रिपोर्टस नॉर्मल आई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.