Yogi Adityanath की मां की तबीयत बिगड़ी, AIIMS ऋषिकेश में कराया गया है भर्ती

Written By कुलदीप पंवार | Updated: May 15, 2024, 10:50 PM IST

Yogi Adityanath कुछ समय पहले सालों बाद अपनी मां सावित्री देवी से मिले थे. (फाइल फोटो)

Yogi Adityanath ने संन्यासी जीवन ग्रहण किया हुआ है. वे भले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनका परिवार उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक सामान्य ग्रामीण परिवार की तरह ही रहता है.

Lok Sabha Elections 2024 के दौरान रात-दिन भाजपा उम्मीदवारों के लिए रैलियां कर रहे योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लिए चिंता की खबर आई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां श्रीमती सावित्री देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई है. 80 वर्षीया सावित्री देवी को तबीयत बिगड़ने पर उत्तराखंड के धार्मिक शहर ऋषिकेश के AIIMS में भर्ती कराया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि पहले उन्हें रुटीन चेकअप के लिए एम्स लाया गया था, लेकिन चेकअप के दौरान हाई ब्लड प्रेशर व कई अन्य शिकायत पाए जाने पर इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है.

स्थिर बताया जा रहा है स्वास्थ्य

एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) के प्रशासन ने योगी आदित्यनाथ की माता श्रीमती सावित्री देवी को भर्ती किए जाने की पुष्टि की है. डॉक्टरों के मुताबिक, पहले सावित्री देवी का वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए स्पेशल जिरियाट्रिक वार्ड में रुटीन चेकअप किया गया. इस दौरान उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से हाई पाया गया. साथ ही कई अन्य लक्षण भी थोड़े चिंताजनक दिखे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है ताकि उनके कुछ जरूरी रूटीन परीक्षण कराए जा सकें. उनकी कई तरह की जांच कराई जा रही हैं और उपचार भी लगातार जारी है. दोपहर 3 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में एम्स प्रशासन ने बताया कि सावित्री देवी का स्वास्थ्य पूरी तरह स्थिर बना हुआ है. जिरियाट्रिक वार्ड की एचओडी प्रो. मीनाक्षी धर की निगरानी में डॉक्टरों की टीम सावित्री देवी के स्वास्थ्य की देखरेख कर रही है.  

नाथ संप्रदाय के संन्यासी हैं योगी आदित्यनाथ, परिवार से नाता नहीं

योगी आदित्यनाथ भले ही राजनीतिक रूप से देश के सबसे प्रभावी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनका अपने परिवार से कोई नाता नहीं है. उनका परिवार आज भी ऋषिकेश के पास एक सामान्य ग्रामीण परिवार की तरह ही रहता है. दरअसल योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के संन्यासी हैं. इस संप्रदाय में एक बार संन्यासी बनने के बाद अपने परिवार से मेलजोल रखने पर पाबंदी होती है. यूपी के मुख्यमंत्री होने के साथ ही योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में गोरक्षधाम के पीठाधीश्वर (मुख्य पुजारी) भी हैं.

पिता के निधन पर भी नहीं गए थे योगी

योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन 89 साल की उम्र में साल 2020 मे कोरोना महामारी के दौरान हुआ था. योगी आदित्यनाथ अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने इसका कारण देश मे कोरोना महामारी के कारण लागू प्रोटोकॉल का पालन करने के कर्तव्य को बताया था. उन्होंने परिवार को पत्र लिखकर पिता का अंतिम संस्कार भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही करने का आग्रह किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.