CM Yogi Adityanath लाउडस्पीकर पर सख्त, बोले- धार्मिक स्थलों के बाहर न आए आवाज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 18, 2022, 08:41 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)

Yogi Adityanath ने कहा है कि जो लाउडस्पीकर बंद हो गए हैं वे दोबारा न शुरू हों यह जिम्मेदारी अधिकारियों की है.

डीएनए हिंदीं: अजान, लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र से शुरू हुआ विवाद आज पूरे देश में फैल चुका है और इसको लेकर खूब राजनीति भी हो रही है. राजनीति और बयानों के दौर के बीच उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए है. वहीं अब इसको लेकर सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने यूपी में लाउडस्पीकर की आवाज को कंट्रोल करने को लेकर अपने अधिकारियों की तारीफ की है. 

Yogi Adityanath का सख्त संदेश 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़कों पर अलविदा की नमाज नहीं हुई. हम सुनिश्चित करेंगे कि सड़कें आने वाले समय में भी अव्यवस्था का कारण नहीं बननी चाहिए. सड़कें खुली होनी चाहिए. सीएम योगी ने एक लाख से अधिक धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जाने का भी जिक्र किया और कहा कि काफी बड़े पैमाने पर जो धर्म स्थलों से माइक उतारे गए हैं उसकी सरहाना हुई है. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम सुनिश्चत करें कि धर्मस्थलों से जो माइक उतर चुके हैं, वह दोबारा नहीं लगने चाहिए. हर ज़िलें में ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक इस बात को सुनिश्चित करें.

धार्मिक स्थलों से बाहर न आए आवाज 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि धर्म स्थल से माइक की आवाज़ उसके दायरे से बाहर नहीं जानी चाहिए, जो माइक उतारे गए हैं, अगर उन्हें स्कूलों में प्रार्थना सभा में इस्तेमाल किया जाए तो अच्छा काम होगा.  स्कूलों में इसका बेहतर इस्तेमाल हो सकता है.

US Soccer Federation का ऐतिहासिक फैसला, महिला-पुरुष टीम को मिलेगा समान वेतन और सुविधाएं

दोबारा न बढ़ें Loudspeaker की आवाज

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर लगने को लेकर प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की थी और सभी जगहों से लाउडस्पीकर उतरवा दिए थे. ऐसे में अब उनका कहना है कि जो लाउडस्पीकर उतरे हैं या धीमें हुए हैं वो फिर से चालू न हो और इसे खामोश करने और आवाज कम करने के कोर्ट के आदेश का प्रशासन पालन करे. 

IRCTC Ticket Cancellation: 100% रिफंड चाहिए तो बुकिंग के समय देना होगा भारी-भररकम चार्ज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Yogi Adityanath