डीएनए हिंदी: बीते 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 60 हजार छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन बांटे थे. योगी सरकार का दावा है कि इन Tablets और Smartphones के जरिए वो छात्रों की मदद करना चाहती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन छात्रों को ये Tablet मिले हैं उनमें से कईयों ने इन्हें बेचने के लिए Online प्लेटफॉर्म OLX पर विज्ञापन दिया है.
आपको बता दें कि OLX पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति किसी भी सामान को बेच सकता है या फिर खरीद सकता है. अब यहां कई छात्रों ने उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दिए गए tablets को बेचना शुरू कर दिया. OLX पर लोगों ने कई ऐसे विज्ञापन पोस्ट किए हैं, जहां उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दिए गए Tablets को वो बेच रहे हैं.
समाजवादी लैपटॉप भी OLX पर बिके थे!
यह हाल तब है जब अभी 1 करोड़ smarphones और Tablets में से सिर्फ 60 हज़ार यानी 0.6% ही बांटे गए हैं. ऐसा ही वाक्या साल 2017 के चुनावों से पहले सामने आया था, जब उत्तरप्रदेश के उस समय के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 12वीं के छात्रों को Laptops बांटे थे, तब भी ऐसे ही कई छात्रों द्वारा लैपटॉप बेचने की खबरें सामने आईं थीं.
क्यों Tablets बेच रहे हैं छात्र
उत्तरप्रदेश सरकार ने जो टेबलेट्स और स्मार्टफोन्स छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य और बेहतर पढ़ाई के लिए बांटे थे आखिर उन्हें क्यों बेचा जा रहा है, यह जानने के लिए Zee Media की टीम ने हिमांशु गुप्ता नाम के युवक को कॉल मिलाया, जिसने OLX पर उत्तरप्रदेश सरकार का टेबलेट बेचने के लिए विज्ञापन पोस्ट किया था.
हिमांशु के मुताबिक, यह टेबलेट उसकी बहन को मिला था, जिसके कॉलेज की फीस की सालाना 3 लाख रुपये से ज्यादा है. ऐसे में उसका परिवार सम्पन्न है और घर मे इससे भी महंगे-महंगे फोन हैं तो उसे सरकार की इस मदद का क्या काम
भारत में चुनावों से पहले मुफ्त योजनाओं की शुरुआत करना कोई नई बात नही है. लगभग हर पार्टी इसी तरह कभी मुफ्त बिजली-पानी, कभी मुफ्त साईकल, कभी मुफ्त लैपटॉप-टेबलेट-स्मार्टफोन बांटती है.ऐसे में न सिर्फ उत्तरप्रदेश बल्कि देश की अन्य पार्टियों द्वारा ऐसे वादे करने से पहले योजनाओं पर पूरी तरह से काम करना चाहिए ताकि जनता का पैसा बर्बाद न हो बल्कि लोगों के काम आए.
रिपोर्ट- शिवांक मिश्रा, Zee Media