डीएनए हिंदी: देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया संगठन ज़ी मीडिया (Zee Media Group) ने आज एक विशेष ज़ी दिल्ली-एनसीआर चैनल लॉन्च कर दिया है. इस चैनल का उद्घाटन आज 2 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने किया है. डीटीएच प्लेटफॉर्म ने पहले ही ज़ी ओडिशा को ज़ी दिल्ली-एनसीआर हरियाणा से बदल दिया है. इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) ने भी चैनल के कर्मचारियों और पत्रकारों समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है.
केजरीवाल ने किया उद्घाटन
यह चैनल एक लाइव टीवी फॉर्मेट में चलाया जाएगा, जिसे संबंधित वेबसाइटों में एम्बेड किया जा सकता है. चैनल अपने आप YouTube और OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाएगा. इस चैनल को लॉन्च करने का मकसद दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा की खबरों को विस्तार से लोगों तक पहुंचाना है. हालांकि कुछ चैनल पहले से मौजूद हैं जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर ध्यान केंद्रित करते हैं लेकिन यह Zee Media का पहला चैनल होगा जो विशेष रूप से दिल्ली / एनसीआर / गुड़गांव क्षेत्र में समाचारों पर ध्यान केंद्रित करने वाला है.
इस नए चैनल के उद्घाटन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पत्रकारिता का तेज़ी से डिजिटलाइजेशन हुआ है. तकनीक के इस दौर में यह समय की मांग भी है.'' केजरीवाल ने कहा. ''पत्रकारों से मेरी बहुत दोस्ती रहती है और पत्रकारों को बहुत मुश्किल हालात में काम करना पड़ता है.'' टीआरपी की बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, ''गाली गलौज की राजनीति सही नहीं जनता के मुद्दों पर TRP मिलती है.''
सीएम खट्टर ने दी शुभकामनाएं
वहीं इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी जी ग्रुप को इस नए चैनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, "ZDNH की टीम को बधाई. आज सूचना क्रांति का युग है और सूचनाओं का बड़ा महत्व है.पूरे हरियाणा में ठाठ है. मेरे लिए हरियाणा एक है. हरियाणा को कभी नहीं बांटा."
क्यों अहम है यह चैनल
इस मौके पर सुभाष चंद्रा ने कहा, "जी मीडिया परिवार में आज एक नया चैनल शामिल हो गया है. मैं इस मौके पर ग्रुप के सभी लोगों को बधाई देता हूं. जी मीडिया के सभी चैनल पूरे देश में खबरें पहुंचाते हैं. बिहार से लेकर बंगाल नार्थ ईस्ट, दक्षिण औऱ महाराष्ट्र में हमारी सर्विसेज हैं. दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में तेजी से घटनाएं होती हैं जिन्हें जानने की आवश्यकता है. .यह नया चैनल सारी खबरें उपलब्ध कराएगा. साथ ही यह चैनल अन्य सभी चैनलों को खबरें उपबल्ध कराएगा. इस मौके पर मैं इन चैनल में काम करने वाले सभी साथियों को शुभकामानाएं देता हूं."
ये है लॉन्च इवेंट का शेड्यूल
पहले सत्र में सीएम केजरीवाल ने 2 बजे चैनल का उद्घाटन किया था और इसके बाद ही इस लॉन्च इवेंट की शुरुआत हुई.
2:30 अपराह्न-दूसरा सत्र- दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी बात रखेंगे.
दोपहर 3:00 बजे- तीसरा सत्र- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन.
3:30 अपराह्न- चौथा सत्र- खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन. दिल्ली सरकार में जल, पर्यटन, संस्कृति मंत्री राजेंद्र पाल गौतम.
शाम 4 बजे- पांचवां सत्र- दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना.
4:30 अपराह्न. छठा सत्र- दिलीप पांडे, सौरव भारद्वाज, विजेंदर गुप्ता.
शाम 6 बजे- सातवां सत्र- आदेश गुप्ता, अनिल चौधरी.
शाम 6:30. आठवां सत्र- पंकज सिंह.
शाम 7 बजे. नौवां अधिवेशन- आतिशी मार्लेना, नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, श्रीनिवास.
शाम 7:30. अंतिम सत्र- भाजपा नेता मनोज तिवारी.
Delhi Metro ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए किया बड़ा बदलाव, लगेंगे नए X-BIS System
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.