Zee Media दक्षिणी भाषाओं के 4 नए News Channels लॉन्च करेगा, चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा करेंगे उद्घाटन

| Updated: Jan 25, 2022, 09:43 AM IST

देश का सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क ZEE Media आज दक्षिण भाषाई 4 नए चैनल्स लॉन्च करेगा. इसमें कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलगू के न्यूज चैनल शामिल हैं.

डीएनए हिंदी: 26 साल पुराने न्यूज नेटवर्क Zee Media 6 अलग-अलग भाषाओं में 14 न्यूज चैनलों के साथ 220 मिलियन से अधिक दर्शकों को छू रहा है और हमारी डिजिटल संपत्तियों पर 362 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं.तेजी से बढ़ते समाचार चैनलों में से एक Zee Media ने राष्ट्रीय स्तर उपस्थिति वाले समाचार ब्यूरो और संवाददाता हैं. एक बड़ी खबर यह है कि अब हम अपने देश के दक्षिणी राज्यों में क्रमशः 4 भाषाओं- कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में अपने क्षेत्रीय समाचार चैनल लॉन्च कर रहे हैं. इन चैनलों का उद्घाटन आज Essel Group के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा (Subhash Chandra) करेंगे.

आज लॉन्च होंगे 4 नए चैनल्स

ZEE Media के चैनल्स उन्नत पैकेजिंग और प्रसारण में उन्नत तकनीक से लैस हैं. इसलिए ZEE Media भारत के लोगों द्वारा सबसे भरोसेमंद नेटवर्क में से एक है. Zee Media के ये नए दक्षिण भारतीय चैनल्स लाइव टीवी फॉर्मेट होंगे जो संबंधित वेबसाइटों में एम्बेड किए जाएंगे. स्वचालित रूप से चैनल YouTube और OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे.

इन चैनलों को लॉन्च करने के पीछे का उद्देश्य यह है कि हम हर दक्षिणी भारतीय के घर तक पहुंचना चाहते हैं और उनसे उनकी अपनी भाषा में जुड़ना चाहते हैं. हम उनके लिए न केवल देश और दुनिया से बल्कि उनके राज्यों के हर कोने से समाचार लाते हैं. डिजिटल चैनल होने के कारण खबरों का विस्तार और विविधता बहुत अधिक होगी. 

डिजिटल मीडिया में भी होगी मौजूदगी

दक्षिण के लोग केवल समाचारों के लिए डिजिटल का बहुत अधिक उपयोग करते हैं. हम उन राज्यों में से प्रत्येक में चैनल की नंबर 1 पसंद बनना चाहते हैं. डिजिटल माध्यम भी बहुत सी फेक न्यूज को जन्म देते हैं. हम दर्शकों के लिए हर घटना का सत्यापित विवरण प्राप्त करने के लिए विश्वसनीय मंच बनना चाहते हैं.