'फर्जी-राष्ट्रवादी बीजेपी में देशभक्ति का जीरो सेंस', चीन को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 02, 2023, 07:09 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निशाने पर एक बार फिर मोदी सरकार है. उन्होंने चीन पर केंद्र को घेरने की कोशिश की है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन के साथ भारत की तल्खियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है और फर्जी-राष्ट्रवादी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में देशभक्ति की भावना शून्य है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, 'नौ साल पहले 'लाल आंख' दिखाने की बात करते थे और जिनपिंग के साथ झूले का आनंद भी लेते थे. भारत के 20 सैनिकों ने गलवान में अपनी जान दी. 20 सैनिकों के बलिदान को भूल गए. चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है, लेकिन चीन को क्लान चिट देकर साबित कर दिया कि ये फर्जी राष्ट्रवादी हैं और बीजेपी में देशभक्ति की भावना जीरो है.'

इसे भी पढ़ें- 'ध्रुवीकरण करती है BJP, भारत को पहुंच रहा नुकसान,' अमेरिका में राहुल के निशाने पर मोदी सरकार

मल्लिकार्जुन खड़गे का नया हमला- 'नाकामी के तीन साल'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए 'नाकामी के 9 साल' का हैशटैग भी शेयर किया है. केंद्र में बीजेपी के 9 साल पूरे होने का जश्न मनाने के मद्देनजर उनकी यह टिप्पणी आई है.

इसे भी पढ़ें- Mission 2024: कांग्रेस होगी विपक्ष की महापंचायत में शामिल, फिर भी क्यों लग रहा नीतीश के विपक्षी एकता अभियान को झटका

BJP को 9 साल पर घेर रही कांग्रेस

BJP देश में अपनी सरकार की उपलब्धियों को उजागर कर रही है और उसी को उजागर करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है. कांग्रेस ने 26 मई को पिछले नौ वर्षो में मोदी सरकार की सामने आईं विफलताओं को उजागर करने के लिए एक पुस्तिका जारी की है, जिसमें चीन के साथ सीमा रेखा के मुद्दे भी शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.