Zomato का खुलासा 2021 में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किए Momos

| Updated: Dec 28, 2021, 07:05 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

समोसे, मोमो, पनीर बटर मसाला, वड़ा पाव को पीछे छोड़ते हुए बिरयानी ने एक बार फिर टॉप पोजीशन हासिल की.

डीएनए हिंदी: COVID-19 पेंडेमिक की वजह से भारतीयों का स्ट्रीट फूड प्रेम बहुत बढ़ा है. लोग बाहर तो निकल नहीं सकते थे ऐसे में उन्होंने होम डिलिवरी का ऑप्शन चुना और ऐसे में भी अगर मोमोज मिल जाएं तो क्या बात है. यही वजह है कि साल 2021 में करोड़ों लोगों ने Momos ऑर्डर किए. यह आंकड़े फूड डिलिवरी की सर्विस देने वाली कंपनी Zomato ने शेयर किए हैं.

Zomato के मुताबिक साल 2021 में 1.06 करोड़ लोगों ने Momos ऑर्डर किए. Momos के बाद समोसे का नंबर आता है. आंकड़ों के मुताबिक 72.97 लाख लोगों ने समोसे ऑर्डर किए. मुंबई का मशहूर वड़ा पाव इस लिस्ट में थोड़ा पीछे रह गया. Zomato की दी जानकारी के हिसाब से 31.57 लाख लोगों ने वड़ा पाव ऑर्डर किए. पिज्जा के मामले में एक तुषार नाम के कस्टमर ने बाजी मारी. जानकारी के मुताबिक तुषार ने एक साल में 389 पिज्जा ऑर्डर किए. बटर नान और पनीन बटर मसाला के कॉम्बो को 11 लाख लोगों ने ऑर्डर किया.

समोसे, मोमो, पनीर बटर मसाला, वड़ा पाव को पीछे छोड़ते हुए बिरयानी ने एक बार फिर टॉप पोजीशन हासिल की. Zomato ने बताया कि उन्होंने हर सेकेंड दो बिरयानी डिलिवर की हैं. साउथ इंडियन डिश डोसा ने दूसरी पोजीशन हासिल की. डोसा एक साल में 88 लाख बार ऑर्डर किया गया. Zomato पर सबसे बड़ा ऑर्डर देने का रिकॉर्ड अहमदाबाद के एक शख्स के नाम रहा. उन्होंने 33 हजार रुपए का खाना ऑर्डर किया था.

ये भी पढ़ें: करीब 23 साल तक चली जंग के बाद Britain ने खुद को 'दीमक मुक्त' घोषित किया