डीएनए हिन्दी: पंजाब में बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रावाई हुई है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और हरविंदर रिंदा (Harvinder Rinda) के जड़े 13 हिस्ट्रीशीटरों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. पंजाब के डीजीपी सुखचैन सिंह गिल (Sukhchain Singh Gill) ने बताया कि इसमें से 9 बदमाश शार्प शूटर हैं. गिल ने बताया कि इनके पास से 13 हथियार भी बरामद किए गए हैं.
डीजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि ये बदमाश हत्या और लूट के कई अपराधों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. उन्होंने कहा कि स्पेशल टीम ने दो सप्ताह तक सर्च ऑपरेशन चलाया. ये सभी बदमाश जालंधर से गिरफ्तार किए गए.
ध्यान रहे कि इसके पहले 29 जून को पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और रिंदा से जुड़े 11 बदमाशों को अरेस्ट किया था. ये सभी संगीन अपराधों से जुड़े हुए थे. उन्हीं की जानकारी के बाद जालंधर पुलिस ने इन 13 बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी.
यह भी पढ़ें, Sidhu Moose Wala मर्डर केस में खुलासा- दो दिन पहले ही होनी थी हत्या, पाकिस्तान से मंगवाए हथियार!
गौरतलब है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wlala) की हत्या का आरोप है. लॉरेंस के अलावा गोल्डी बराड़ भी आरोपी है. जिस वक्त सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी, लॉरेंस दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था. फिलहाल वह पंजाब की जेल में बंद है. पंजाब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर गई है. लॉरेंस बिश्नोई को जब पंजाब ले जाया जा रहा था उस काफिले में 100 से ज्यादा पुलिस वाले शामिल थे. लॉरेंस जिस गाड़ी में गया वह गाड़ी बुलेट प्रूफ थी.
यह भी पढ़ें, सिद्धू मूसेवाला को बुलेटप्रूफ गाड़ी में ही ढेर करने की थी साजिश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर