UP Transfer List: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS, 20 PCS अफसरों के तबादले

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 29, 2022, 01:35 PM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

UP Transfer List: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हुए हैं. 13 आईएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का डीएम भी बदला गया है... 

डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं. 13 आईएएस (IAS) और 20 पीसीएस (PCS) अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, फतेहपुर, उन्नाव, कुशीनगर समेत 5 जिलों के डीएम भी बदले गए हैं.

वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा को प्रयागराज का कमिश्नर बनाया गया है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन में तैनात राजेद्र प्रताप सिंह को बांदा का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं फाइनैंस सेक्रेटरी संजय कुमार को मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम, लखनऊ में तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें, सीएम योगी ने क्यों कहा, ऐसा न हो कि सिर्फ डिग्रियां बांटते रह जाएं कॉलेज-यूनिवर्सिटी?

प्रयागराज के कमिश्नर संजय गोयल को झांसी का कमिश्नर बनाया गया है. कुशीनगर के डीएम एस. राजलिंगम को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. उन्राव के डीएम रविंद्र कुमार प्रथम को कुशीनगर के जिलाधिकारी का पदभार दिया गया है. फतेहपुर की जिलाधिकारी अपर्णा दुबे को उन्नाव का नया डीएम बनाया गया है. 

कानपुर नगर के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में काम कर रहे डॉक्टर महेंद्र कुमार को बलरामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, अंबेडकर नगर के मुख्य विकास अधिकारी को कानुपर नगर के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें, किसानों के लिए गुड न्यूज! खेती से जुड़ा यह बड़ा बदलाव करने जा रही है योगी सरकार

वाणिज्य कर विभाग में अडिशनल कमिश्नर के रूप में तैनात सुधा वर्मा को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर में तैनात हिमांशु नागपाल को जॉइंट मजिस्ट्रेट कानपुर के रूप में तैनात किया गया है.

जिन पीसीएस अधिकारियों की नई पोस्टिंग हुई है, उनकी लिस्ट इस प्रकार है...

पूजा अग्निहोत्री, उपनिदेशक पर्यटन, लखनऊ
गौरव शुक्ला, उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार
नंदलाल सिंह, संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास
सचिन कुमार सिंह, कुल सचिव AKTU, लखनऊ
ऋतु पुनिया, एडीएम (प्रशासन), बरेली
विजय कुमार सिंह, एडीएम (प्रशासन), बदायूं
सर्वेश गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी, मिर्जापुर
राजीव पांडेय, सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण
राकेश गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट, बरेली
सुशीला, अपर नगर आयुक्त, आगरा
गरिमा सिंह, सचिव आगरा विकास प्राधिकरण
केशव नाथ, एडीएम, कानपुर देहात
राजेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, बांदा
कुंवर पंकज, एडीएम न्यायिक, बस्ती
गौरव श्रीवास्तव, एडीएम (प्रशासन), देवरिया
सत्यप्रिय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, प्रयागराज
रजनीश राय, उप भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद
सत्य प्रकाश सिंह, सीआरओ, जौनपुर
वैभव मिश्रा, एडीएम (प्रशासन), मेरठ
अविनाश चंद्र मौर्य, उपनिदेशक मंडी परिषद, लखनऊ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.