Kashmir Terrorism: कश्मीर में 24 घंटे में 3 पाकिस्तानी टेररिस्ट समेत 7 आतंकी ढेर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 20, 2022, 11:44 AM IST

कश्मीर में तैनात सुरक्षा बल

जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों में से 3 की पहचान पाकिस्तानी के रूप में हुई...

डीएनए हिन्दी: जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों में से 3 की पहचान पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Nationals) के रूप में हुई है. ये तीनों लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े बताए जा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर पिछले 24 घंटे में कुपवाड़ा (Kupwara), कुलगाम (Kulgam) और पुलवामा (Pulwama) जिलों में तीन एंटी टेररिज्म ऑपरेशन के तहत 3 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 7 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब में रविवार को शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान 4 आतंकवादियों को मार गिराया.

Jammu-Kashmir: डोडा में लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, एक आतंकी गिरफ्तार

पुलिस ने कहा, कुपवाड़ा के चंडीगाम लोलाब इलाके के जंगलों में एक गिरफ्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख के खुलासे पर कुपवाड़ा पुलिस ने सेना के साथ मिलकर रविवार को ज्वाइंट एंटी टेररिज्म ऑपरेशन चलाया. ठिकाने की तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई.

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में भी रविवार को मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए. वहीं, दक्षिण कश्मीर के ही पुलवामा जिले के चटपोरा इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

kashmir terrorists kashmir terror attack target killing