डीएनए हिन्दी: दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है. इसकी बरामदगी मुंबई से हुई है. अतंरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1,725 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसकी सूचना एक सीनियर अधिकारी ने बुधवार को दी.
ड्र्ग्स मुबई के नवा शेवा पोर्ट से की गई है. दिल्ली पुलिस इसे अपने साथ लेकर आई है. जिस कंटेनर में ड्रग्स रखा गया था उसमें हेरोइन कोटेड मुलेठी भरी हुई थी. इसका वजन 345 किलोग्राम बताया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 6 सितंबर को मुस्तफा और रमीमउल्ला नाम के दो अफगानी नागरिकों को पकड़ा था. इन्हीं से पूछताछ के बाद ड्रग्स की खेप मुंबई के पोर्ट से पकड़ी गई है. पूछताछ में पता चला है कि इससे होने वाली कमाई का इस्तेमाल हिन्दुस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में किया जाना था. दिल्ली पुलिस इन दोनों को मुंबई लेकर गई और कंटेनर बरामद किया. सबसे बड़ी बात यह कंटेनर पोर्ट पर जून 2021 से यूं ही पड़ा था, लेकिन किसी भी एजेंसी को इसकी भनक नहीं लगी.
यह भी पढ़ें, नशे का गंदा गेम रहा है पाकिस्तान, गुजरात में ATS ने पकड़ी नाव, 200 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद
पूछताछ में पता चला कि ड्रग्स की यह खेफ पहले पाकिस्तान या अफगानिस्तान से ईरान या फिर दुबई भेजा जाता है. उसके बाद इसे भारत लाया जाता है. ड्रग्स को अलग-अलग पोर्ट के जरिए देश के कई हिस्सों में भेजा जाता है.
यह भी पढ़ें, Mumbai Police की नारकोटिक्स सेल ने गुजरात की एक फैक्ट्री से पकड़ा 1026 करोड़ रुपये का ड्रग्स
ध्यान रहे कि डीआरआई ने 17 सितंबर से 19 सितंबर 2021 के बीच मुंद्रा पोर्ट के कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर पत्थर की एक खेप में छुपाकर रखी गई हेरोइन को जब्त किया था. ना जा रहा है कि, दिल्ली पुलिस जल्द ही मुंबई में मादक पदार्थ की बरामदगी के ब्योरे का खुलासा कर सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.