नागौर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 9 घायल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 09, 2022, 11:02 AM IST

हादसे के बाद अस्पताल में चल रहा इलाज

राजस्थान के नागौर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 9 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं...

डीएनए हिन्दी: राजस्थान के नागौर से एक भीषण हादसे की खबर आ रही है. नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र के बुरडी के पास एक छोटी गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि सीकर जिले के आभावस के रहने वाले करीब 15 लोग एक गाड़ी से बाबा रामदेव जी का दर्शन कर सालासर बालाजी जा रहे थे. उसी दौरान बुरडी के पास उनकी गाड़ी की टक्कर सामने से आ रहे एक ट्रक से हो गई . इस हादसे में फूलचंद, रोहिताश, कौशल्या, हेमराज और रुकमा की मौके पर ही मौत हो गई है. 9 अन्य लोग बुरी तरह घायल हैं. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें, राजस्थान में 'लंपी' का कहर, गायों के शवों से ढका मैदान, गिद्धों के लिए खुले में फेंका जा रहा है, देखें वीडियो

हादसे की सूचना मिलते ही नागौर के डीएम पीयूष समारिया, एसपी राममूर्ति जोशी, एसडीएम सुनील पंवार सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पीड़ितों को तुरंत मेडिकल सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rajasthan news Road Accident Rajasthan Crime News