कांग्रेस विधायक के दामाद की कार ने मारी ऑटो, बाइक में टक्कर, 6 की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 12, 2022, 10:11 AM IST

हादसे की तस्वीर

गुजरात के आणंद जिले में एक कार ने ऑटो और बाइक में टक्कर मारी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में से 3 एक ही परिवार के हैं. ये रक्षाबंधन मनाकर अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने कार के ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है...

डीएनए हिन्दी: गुजरात (Gujarat) के आणंद (Anand) जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर आ रही है. गुरुवार की शाम एक कार और ऑटो रिक्शा और बाइक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 4 अन्य लोगों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.

पुलिस ने बताया कि आणंद जिले सोजित्रा तालुका के डाली गांव के पास एक कार ने एक ऑटो रिक्शा और एक बाइक को टक्कर मारी. ऑटो रिक्शा ड्राइवर और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो रिक्शा में सवार तीन अन्य और एक अन्य बाइक सवार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें, उदयपुर हत्याकांड के बाद फरमान, मुस्लिम फेरीवालों से खरीदा सामान तो लगेगा ₹5,100 जुर्माना

मृतकों में एक ही परिवार के 3 लोग रक्षाबंधन मनाकर घर लौट रहे थे. इसमें दो बहनें और एक मां शामिल है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा गुरुवार शाम 7 बजे की है. पुलिस ने बताया कि कार ड्राइवर की पहचान कांग्रेस विधायक पूनभाई परमार के दामाद केतन के रूप में हुई है. ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है .

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.