छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, मौके पर ही 7 लोगों की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 12, 2022, 09:29 AM IST

बस हादसे की तस्वीर

छत्तीसगढ़ के कोरबा में बस और ट्रक के टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 3 लोगों की हालत बेहद गंभीर है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर र

डीएनए हिन्दी: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से सोमवार की सुबह सड़क हादसे की बड़ी खबर आ रही है. कोरबा (Korba) जिले में हुए इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि रायपुर से अंबिकापुर चलने वाली बस सुबह 4 बजे कोरबा जिले के मड़ाई में एक खड़ी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई है. 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. कोरबा पुलिस मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें, नागौर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 9 घायल

कोरबा के एसपी संतोष सिंह ने बताया कि यह घटना सुबह 4 बजे की है. पुलिस की मदद से सभी घालयों का इजाल चल रहा है. 3 की हालत गंभीर है.

यह भी पढ़ें, आज से पहले नहीं देखा होगा इतना खतरनाक सड़क हादसा! दिल दहला देने वाला Video सोशल मीडिया पर वायरल

संतोष सिंह ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि सामने से आ रही एक कार को बचाने की चक्कर में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस खड़ी ट्रक से टकरा गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.