Aam Aadmi Party का आरोप- गुजरात की बीजेपी सरकार चुरा रही है किसानों का पानी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 26, 2022, 10:05 AM IST

गुजरात सरकार पर बरसी आम आदमी पार्टी

Aam Aadmi Party Gujarat: आम आदमी पार्टी ने गुजरात की सरकार पर आरोप लगाए हैं कि वह किसानों के पानी की चोरी कर रही है और उन्हें पानी उपलब्ध नहीं करवा रही है.

डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात इकाई ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित सरकार पर किसानों का पानी चोरी करने का आरोप लगाया है. AAP के प्रदेश उपाध्यक्ष सागर रबारी ने शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार गुजरात में किसानों का पानी चुरा रही है. इस वजह से सरदार सरोवर बांध में पानी होने के बावजूद किसानों की फसल सूख रही है. यह एक गंभीर मुद्दा है, जिसे बीजेपी सरकार को हल करने की जरूरत है.

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पसीना बहा रही AAP के नेता सागर रबारी ने कहा, 'बारिश रुक गई है इसलिए किसान खेती के लिए नर्मदा का पानी दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ, सरकार ने बांध में पानी का स्तर कम होने का हवाला देते हुए पिछली गर्मियों में सिंचाई के लिए पानी देना बंद कर दिया था.'

 

यह भी पढ़ें- By-Election Results Live: संगरूर में AAP को मिल रही कड़ी टक्कर, आजमगढ़ में बीजेपी आगे

'नर्मदा बांध में घटता जा रहा है पानी'
सागर रबारी ने कहा, 'बीजेपी सरकार ने सिंचाई के लिए पानी नहीं देने का बहाना देते हुए कहा कि 22 जून तक नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 52.7 करोड़ क्यूबिक मीटर पानी ही बचा है. 1 मई को उच्चतम जलस्तर 120.98 मीटर था, बांध में पानी की मात्रा 139.6 करोड़ क्यूबिक मीटर यानी 11,31,755 एकड़ फीट थी.'

यह भी पढ़ें- Ashok Gehlot का आरोप- सरकार गिराने की कोशिश में गजेंद्र शेखावत के साथ मिले हुए थे सचिन पायलट

आप नेता ने दावा किया कि पूरे साल गुजरात के लोगों के लिए आवंटित पेयजल की मात्रा 0.86 मिलियन एकड़ फीट यानी 860,000 एकड़ फीट है. हालांकि, 1 मई से 22 जून के बीच कुल 86.9 करोड़ क्यूबिक मीटर यानी 7,04,509 एकड़ फीट पानी का उपयोग किया गया था. एक साल में आवंटित पानी की कुल मात्रा का 81.91 प्रतिशत केवल 53 दिनों में उपयोग किया गया था इसलिए मैं कहता हूं कि गुजरात सरकार और सरदार सरोवर नर्मदा निगम मेलापिपाना में किसानों के हिस्से का पानी चुरा रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

AAP Narmada Dam Gujarat Government bjp Gujarat Elections