गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम से केजरीवाल के MLA Sanjeev Jha से रंगदारी की मांग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 23, 2022, 06:26 PM IST

आप विधायक संजीव झा

AAP के विधायक संजीव झा ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है...

डीएनए हिन्दी: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा (Sanjeev Jha) ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर नीरज बवाना (Neeraj Bawana) के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. संजीव झा ने कहा है कि उनसे 10 लाख रुपये की मांग की गई है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आप विधायक की शिकायत के आधार पर आईपीसी (IPC) की धारा 387 और आईटी ऐक्ट की 66सी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल में मामला दर्ज कराया गया है.

नीरज बवाना गैंग की धमकी, सिद्धू मूसेवाला हमारे दिल में था, दो दिन में लेंगे बदला

संजीव झा ने अपनी शिकायत में कहा, '20 जून को रात करीब 11:49 बजे मेरे पास फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि वह बवाना का भाई विक्की कोबरा है. मैंने उसे अनसुना कर दिया और कॉल काट दी. इसके बाद उसने मुझे वॉयस रिकॉर्डिंग भेजी जिसमें उसने 10 लाख रुपये की मांग की. उसने मुझे धमकी भी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह मेरे परिवार को मार डालेगा.'

बुराड़ी के आप विधायक ने पुलिस को सूचित किया कि फोन करने वाले ने 35 वॉयस रिकॉर्डिंग, 15 एसएमएस और 15 बार कॉल किया है.

फिलहाल एक विशेष टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. मामले में आगे की जांच जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Delhi Crime News Crime News snajeev jha Arvind Kejriwal neeraj bawana