अजमेर दरगाह का मौलवी सलमान चिश्ती गिरफ्तार, नूपुर शर्मा के कत्ल पर किया था इनाम का ऐलान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 06, 2022, 09:31 AM IST

सलमान चिश्ती दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. इस पर लगभग 13 मामले दर्ज हैं.

डीएनए हिंदीः बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को लेकर भड़काऊ और विवादित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोपी अजमेर दरगाह के मौलवी सलमान चिश्ती (Salman Chishti) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सलमान ने नूपुर शर्मा के कत्ल पर इनाम का ऐलान किया था. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने सलमान चिश्ती के खिलाफ केस दर्ज किया था. 

सलमान से पूछताछ जारी
सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी के बाद उससे लगातार पूछताछ जारी है. सलमान चिश्ती को खादिम मोहल्ला घर से ही गिरफ्तार किया गया. एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिम का काम करने वाले सलमान चिश्ती को पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट और विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर जारी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस वीडियो को बनाने के पीछे उसका मकसद क्या था.  

ये भी पढ़ेंः Uddhav Thackeray के सामने एक और संकट! सांसद ने पत्र लिख की यह अपील

कौन है सलमान चिश्ती
दरगाह थाना पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो में दरगाह थाना क्षेत्र निवासी सलमान चिश्ती दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. इस पर लगभग 13 मामले दर्ज हैं. सलमान चिश्ती पर 307 सहित मारपीट के अलग-अलग थानों मे भी मामले दर्ज है. हत्या सहित कई मामलों में कोर्ट ने कई मामलों में तो बरी कर दिया है.  

ये भी पढ़ेंः Eknath Shinde का उद्धव ठाकरे पर तंज- मर्सिडीज कार से आगे निकल गया ऑटो-रिक्शा

क्या है मामला 
सलमान चिश्ती ने वायरल वीडियो में कहा कि समय अब पहले जैसा नहीं रहा, वरना मैं बोलता नहीं. सलमान कहता है कि मुझे कसम है मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मेरे बच्चों की कसम मैं उसे गोली मार देता, और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं जो भी नूपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे यह अपना घर दे जाऊंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा. यह वादा करता है सलमान.   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ajmer Nupur Sharma Salman Chishti Khwaja Garib Nawaz