अस्पताल में कराया था ​पथरी का ऑपरेशन, 7 माह बाद गायब मिली होमगार्ड की किडनी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 12, 2022, 10:43 PM IST

​अलीगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में पथरी की सर्जरी कराने गए एक होमगार्ड की किडनी ही डॉक्टर ने निकाल ली.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक होमगार्ड की किडनी निकालने का मामला सामने आया है. होमगार्ड 7 महीने पहले पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास गया था. यहां से उसे अल्ट्रासाउंड कराने भेजा गया. अल्ट्रासाउंड के बाद डॉक्टर ने बताया कि उसके गुर्दे में पथरी है. शख्स ने अलीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में सर्जरी करा ली.

29 अक्टूबर को पीड़ित को फिर तकलीफ हुई. जब वह दूसरे अस्पताल में दिखाने पहुंचा तो शख्स हैरान हो गया. जांच में पता चला कि उसकी किडनी ही गायब है. यह सुनते ही होमगार्ड सन्न रह गया. उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. अब इस मामले की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी गई है. 

जिसकी किडनी निकाली गई वह शख्स कौन है?

कासगंज के नगला ताल गांव के रहने वाले सुरेश कासंगज सीडीओ ऑफिस में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि अप्रैल में उन्हें अचानक पेट में दर्द होने लगा. इसे पहली बार तो अनदेखा कर दिया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से दर्द हुआ तो वह डॉक्टर के पास पहुंचे. उन्होंने डॉक्टर के कहने पर 14 अप्रैल को अल्ट्रासाउंड कराया. रिपोर्ट में उन्हें बाईं किडनी में पथरी दिखाई दी.

डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी. सुरेश को कासगंज के डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से सर्जरी के लिए अलीगढ़ के क्वार्सी बाईपास रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन कर 3 दिन बाद छुट्टी दे दी.  

पेट दर्द होने पर फिर कराई जांच तो गायब मिली किडनी

सुरेश ने बताया कि पिछले 6 माह से वह डॉक्टर की लिखी दवा ले रहे थे. 29 अक्टूबर को उन्हें अचानक पेट के निचले हिस्से में दर्द हुआ. सुरेश ने कासंगज के डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट मिलने पर सुरेश हैरान रह गए. इस रिपोर्ट में पता चला कि उनकी बाईं किडनी ही गायब है.

सुरेश ने अलीगढ़ के अस्पताल में फोन कर ​किडनी चुराने का आरोप लगाया. इस पर अस्पताल ने बात करने की जगह उनका फोन काट दिया. पीड़ित ने बताया कि पथरी के ऑपरेशन के नाम पर उनसे 28 हजार रुपये लिए गए थे. इतना ही नहीं ऑपरेशन के दो दिन बाद तक डॉक्टरों ने सुरेश के परिवार को उनसे मिलने भी नहीं दिया था.

अब उन्होंने मामले की जानकारी कासंगज सीडीओ और पुलिस को दे दी है. सीडीओ ने मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.