डीएनए हिंदी: अमरावती केमिस्ट मर्डर मामले में एनआईए ने कोर्ट में बड़ा दावा किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि इस घटना की जांच आतंकी हमले के एंगल से भी की जा रही है. एजेंसी को पूछताछ में आरोपियों के चरमपंथी और आतंकी संगठनों से जुड़े होने के अहम सुराग मिले हैं. मुंबई की कोर्ट ने फिलहाल आरोपियों को 8 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उदयपुर हत्याकांड की तर्ज पर अमरावती में केमिस्ट की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. मृतक उमेश कोल्हे ने नूपुर शर्मा की पोस्ट का समर्थन किया था.
NIA ने कहा, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत
मामले की जांच अब एनआईए कर रही है और कोर्ट में जांच एजेंसी ने दावा किया है कि सभी आरोपी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. जांच एजेंसी के पास इनपुट हैं और इसकी डिटेल जांच के लिए आरोपियों की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी. एजेंसी ने दलील दी कि इस हत्या के पीछे मानसिकता लोगों को डराने और उनमें आतंक पैदा करने की थी. अदालत ने दलीलें सुनने के बाद आरोपियों को 8 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया.
सूत्रों का कहना है कि पुलिस की जांच से मिले इनपुट भी इस ओर इशारा कर रहे हैं कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के तार आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं. जांच एजेंसी आरोपियों के फोन रिकॉर्ड और सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगालेंगी.
यह भी पढ़ें: उमेश कोल्हे से आरोपी यूसुफ खान को 2 लाख रुपये की दवाएं ली थी उधार, 15 साल से थी दोस्ती
Mumbai लाए गए सभी आरोपी
एनआईए ने जांच अपने हाथ में ली है जिसके बाद सभी आरोपियों को अमरावती से मुंबई लाया गया है. इस घटना में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जांच एजेंसी पूछताछ में यह भी जानने की कोशिश करेगी कि क्या पर्दे के पीछे रहकर भी कुछ और लोग हत्याकांड में शामिल थे. एजेंसी को आरोपियों के आतंकी कनेक्शन के भी संकेत मिले हैं और उसकी भी सघन जांच की जाएगी.
बता दें कि 54 साल के केमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी. कोल्हे की हत्या से पहले आरोपियों ने उन पर नजर रखी थी और उनकी दुकान के आसपास भी रेकी की थी. कोल्हे की हत्या में उनका पुराना मित्र यूसुफ खान भी शामिल था.
यह भी पढ़ें: Umesh kolhe हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कन्हैया लाल की तरह ही हुआ था कत्ल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.