डीएनए हिंदी: अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास सड़क निर्माण में लगे 19 मजदूर 13 दिनों से लापता है. सोमवार को डेमिन में कुमेरी नदी में एक शख्स का शव मिला है. अब तक की जांच से ऐसा लग रहा है कि शव लापता मजदूरों में से ही एक का हो सकता है. बताया जा रहा है कि मजदूरों ने ठेकेदार से ईद पर घर जाने के लिए छुट्टी मांगी थी लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिली थी. बताया जा रहा है कि मजदूर पैदल ही घर के लिए निकल गए थे जिसके बाद से उनकी कोई खोज-खबर नहीं है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है और असम पुलिस से भी संपर्क किया गया है.
ईद मनाने पैदल ही निकल गए थे मजदूर
कुरुंग कुमेरी के डीसी, निघी बेंगिया ने बताया कि श्रमिकों ने सड़क के ठेकेदार से ईद के लिए छुट्टी मांगी थी. छुट्टी नहीं मिली तो ऐसा लग रहा है कि मजदूर पैदल ही निकल गए थे. डीसी का कहना है कि अब तक की स्थिति देखकर लग रहा है कि घर पहुंचने के लिए मजदूरों ने जंगल के बीच से एक अलग रास्ता लिया होगा. यह रास्ता मुश्किल है और इसके बीच में नदी भी है.
डीसी का कहना है कि अभी तक पुलिस के पास कोई मिसिंग रिपोर्ट नहीं आई है. असम पुलिस के साथ भी संपर्क किया जा रहा है. सभी मजदूर 5 जुलाई से लापता हैं और स्थानीय मीडिया में सबके निधन का दावा किया जा रहा है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: इस जिले में 27 जुलाई तक स्कूल और कॉलेज बंद, जानिए प्रशासन ने क्यों लिया फैसला
चीन की सीमा के पास काम कर रहे थे मजदूर
यह मजदूर जहां काम कर रहे थे वह जगह भारत और चीन सीमा से करीब 200 किलोमीटर दूर है. इस इलाके में सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है क्योंकि रणनीतिक और सुराक्षा के लिहाज से यह बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है.
स्थानीय प्रशासन ने जानकारी दी है कि मजदूरों को ढूंढ़ने की हर संभव कोशिशि की जा रही है. मंगलवार को सर्च और रेस्क्यू की एक और टीम भी जाएगी और सघन जंगलों में सर्च अभियान चलाया जाएगा. इलाके में अभी सर्च अभियान चलाना कठिन भी है क्योंकि प्रदेश के इस हिस्से में काफी बारिश हो रही है और कई जगहों पर भूस्खलन का भी खतरा बना रहता है.
यह भी पढ़ें: 1 करोड़ के ड्रग्स के साथ मॉडल अरेस्ट, दिल्ली यूनिवर्सिटी में करता था सप्लाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.