Assam: महज 500 रुपये के लिए किया 'सिर तन से जुदा', कटा हुआ गला लेकर थाने पहुंचा शख्स

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 17, 2022, 11:07 AM IST

आरोपी तुनीराम माद्री एक टीम का समर्थन कर रहा था, जबकि मृतक हेमराम दूसरी टीम का प्रशंसक था. दोनों ने मैच को लेकर 500 रुपये की शर्त लगाई थी. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद तुनीराम माद्री अपनी बात से मुकर गया. उसने हेमराम को एक भी पैसा देने से साफ इंकार कर दिया. 

डीएनए हिंदी: असम के सोनितुपर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने महज 500 रुपये के लिए अपने ही गांव के एक व्यक्ति की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी व्यक्ति का कटा हुआ सिर लेकर करीब 25 किलोमीटर दूर चलकर खुद ही पुलिस स्टेशन भी पहुंच गया. मामले की जानकारी देते हुए असम पुलिस (Assam Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, घटना बीते सोमवार की है. रंगपाड़ा थाना क्षेत्र के दोयालूर इलाके में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. इस दौरान महज 500 रुपये की शर्त पर शुरू हुए विवाद ने इस कदर हिंसा का रूप ले लिया कि लोग एक दूसरे की जान पर उतारू हो गए.

अधिकारी ने बताया, आरोपी तुनीराम माद्री एक टीम का समर्थन कर रहा था, जबकि मृतक हेमराम दूसरी टीम का प्रशंसक था. दोनों ने मैच को लेकर 500 रुपये की शर्त लगाई थी. जिसकी टीम हारती, वह दूसरे को 500 रुपये देता. हेमराम की टीम मैच जीत चुकी थी, इसके साथ ही शर्त के मुताबिक अब उसे 500 रुपये भी मिलने थे. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद तुनीराम माद्री अपनी बात से मुकर गया. उसने हेमराम को एक भी पैसा देने से साफ इंकार कर दिया. 

यह भी पढ़ें- 2024 में मोदी को मात देने के लिए नीतीश ने मंत्रिमंडल की यूं की है 'सोशल इंजीनियरिंग'

पुलिस के अनुसार, हेमराम भी जिद पर अड़ गया. वह आरोपी शख्स से पैसे की मांग करता रहा. इस बीच माद्री ने गुस्से में आकर अपने बैग से एक धारदार हथियार निकाला और हेमराम का सिर तन से जुदा कर दिया. घटना के बाद घटनास्थल पर हाहाकार मच गया. ऐसा भयावह मंजर देख लोगों की चीखें निकल गईं. एक ही पल में हेमराम का सिर धड़ से अलग हो चुका था. इसके बाद तो लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही करीब 25 किलोमीटर चलकर थाने पहुंच गया. उसके हाथ में मृतक का कटा हुआ सिर था. वो नजारा देख एक पल के लिए तो थाने में मौजूद पुलिस वाले भी दंग रह गए. 

सोमवार देर रात ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- पत्नी को ताने देना और दूसरी औरतों से तुलना करना भी है क्रूरता, कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Assam Crime News Assam Crime Football Match Hindi News Murder