आतंकी कनेक्शन मिलने पर असम के एक और मदरसे पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 31, 2022, 12:56 PM IST

असम का यह मदरसा जिसे तोड़ा जा रहा है

कट्टरपंथियों के खिलाफ असम सरकार का बुलडोजर रुकने का नाम हीं ले रहा है. अब बोंगाइगांव के एक मदरसे को तोड़ा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस मदरसे का संबंध अल-कायदा और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से है...

डीएनए हिन्दी: कट्टरपंथ के खिलाफ असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बुलडोजर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को बोंगाइगांव जिले कबाइटरी पार्ट-IV गांव के एक मदरसे को तोड़ा जा रहा है. ध्यान रहे कि आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े कई इमामों और मदरसे के टीचर्स सहित 37 लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश का यह तीसरा मदरसा है जिस पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है.

बताया जा रहा है कि इस मदरसे को रात भर में खाली करवा दिया गया. यहां के छात्रों को दूसरे संस्थानों में भेजा गया. यहां पुलिस के सर्च ऑपरेशन चलाया जहां कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. बताया जा रहा है कि इस मदरसे में बच्चों को कट्टरपंथ की शिक्षा दी जाती थी. इनका संबंध अल-कायदा और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) से है. मदरसे का नाम मरकजुल मा-आरिफ क्वारियाना मदरसा बताया जा रहा है.

हालांकि, बोंगाइगांव के एसपी स्वपनील डेका ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के तहत मदरसा को तोड़ा जा रहा है. मदरसे की नींव कमजोर और यह कभी भी जानलेवा हो सकता है इसलिए इसे तोड़ा जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसका नक्शा भी संबंधित अथॉरिटी से पास नहीं करवाया गया था.

यह भी पढ़ें, गांव में आए नया इमाम तो तत्काल हमें बताइए, जानिए असम के CM ने ऐसा क्यों कहा 

ध्यान रहे कि असम एक सप्ताह के भीतर अल-कायदा और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से 6 संदिग्ध आतंकियों को अरेस्ट किया गया था. साथ ही गोपालपुरा में पुलिस को इन संगठनों से जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं.

यह भी पढ़ें, असम में अल-कायदा की नई तैयारी, जिहाद के लिए बांग्ला में निकाल रहा मैगजीन

इससे पहले गोलपारा जिला पुलिस ने अल-कायदा और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े दो इमामों को भी अरेस्ट किया था. इनकी पहचान अब्दुस सुभान और जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

assam news isis terrorist Al Qaeda