जुमे की नमाज के बाद आज मस्जिदों से होगा ऐलान, मुसलमान 'अग्निवीर' बनें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 24, 2022, 10:45 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Agnipath Scheme: आज उत्तर प्रदेश के कई मस्जिदों से एक सकारात्मक ऐलान होने वाला है. नमाज के बाद मुसलमानों से अग्निवीर बनने की अपील की जाएगी...

डीएनए हिन्दी: लखनऊ में मुस्लिम बुद्धिजीवियों का एक समूह अग्निपथ योजना को लेकर मुस्लिम नौजवानों को जागरूक करने जा रहा है. गौरतलब है कि इस योजना के आने के बाद देश के विभिन्न राज्यों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है.

समूह ने मौलवियों से जुमे की नमाज के लिए आने वाले युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का उपयोग करें और सशस्त्र बलों में शामिल होकर देश की सेवा करें. एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) के बैनर तले समूह ने कहा कि जुमे की नमाज से पहले पहल शुरू होगी.

Agnipath scheme: 4 साल बाद अग्निवीरों को मिलेंगे ये 6 फायदे, पढ़ें पूरी लिस्ट

एएमपी ने कहा, 'हम केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का भी अन्य लोगों की तरह समर्थन करते हैं. हमारा संदेश विभिन्न शहरों में मस्जिदों के प्रसिद्ध मौलवियों और इमामों द्वारा पात्र मुस्लिम युवाओं तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार की नमाज से पहले उनके द्वारा एक विशेष अपील की जाएगी.'

 

'अग्निपथ' पर बवाल के बीच सेना का बयान, 24 जून से शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया

एएमपी संरक्षक शाहिद कामरान ने कहा, 'हम सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं और सेना में नौकरी के अवसर तलाश रहे मुस्लिम युवाओं का मार्गदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

agneepath agniveer agnipath scheme kanpur protest agnipath bharti yojana