Azam Khan Case: 'मां के पेट से निकलने से पहले बच्चा पूछता...', रामपुर उपचुनाव से पहले आजम खान का विवादित बयान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 02, 2022, 10:39 AM IST

आजम खान 

Azam Khan Case: आजम खान पर कई धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है. इस बयान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है.  

डीएनए हिंदीः रामपुर में उपचुनाव (Rampur Bypoll) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan Case) के एक बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. आजम खान के खिलाफ रामपुर के थानागंज में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है. खास तौर पर महिलाओं में उनके बयान को लेकर काफी गुस्सा है. इससे पहले अभद्र भाषा के इस्तेमाल और भड़काऊ भाषण को लेकर उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई.  

आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें
रामपुर में उपचुनाव के दौरान 29 नवंबर को वह सपा प्रत्याशी असीम रजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. आजम खान ने इसमें कहा कि 'आज जो मेरे और हमारे लोगों के साथ हो रहा है, उसका इंतकाम लेने के लिए कोई जरूर पैदा होगा. मैं उस दिन भले दुनिया में रहूं या ना रहूं लेकिन आप तो रहेंगे ही. जो तुम्हारे और हमारे साथ चार सरकारों में हुआ है, अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चों तुम्हारी मुस्कुराहटों की कसम खाकर कहता हूं, बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आज़म खान से बाहर निकलना भी है या नहीं.'

ये भी पढ़ेंः कौन है हरप्रीत सिंह? लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में NIA ने किया गिरफ्तार

एफआईआर हुई दर्ज
आजम खान के खिलाफ थानागंज में धारा 394 B, 354A, 353A 505, 504, 509 और 125 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. सीओ सिटी अनुज चौधरी के मुताबिक आजम खान ने एक जनसभा में विवादित बयान दिया था. उनके बयान को लेकर कई महिलाओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. महिलाओं ने अपनी शिकायत में आजम खान पर गंदी भाषा का इस्तेमाल और अपमानजनक बातें करने का आरोप लगाया है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर