डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने महज पांच दिन पहले कानपुर में सार्वजनिक मंच से मनचलों को ढेर करने का टास्क अपनी पुलिस को दिया, लेकिन खुद यूपी पुलिस ही 'मनचला' बन जाए तो मुख्यमंत्री क्या करेंगे? यूपी पुलिस (Up Police) के एक 'मनचले' इंस्पेक्टर का दिल अपने ही थाने में तैनात महिला सिपाही पर आ गया. इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को केबिन में बुलाकर दिल के अरमानों का इजहार भी कर दिया, लेकिन I Love You बोलना उन्हें भारी पड़ गया. महिला सिपाही की शिकायत पर एसपी ने इंस्पेक्टर को जांच कराकर निलंबित कर दिया है.
पढ़ें- Widow Marriage से पहले पति का परिवार हुआ नाराज, महिला के साथ किया 'गंदा सलूक'
बागपत जिले का है मामला
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस इंस्पेक्टर की दिल्लगी का यह मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की खेकड़ा कोतवाली का है. कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी (Inspector Devendra Kumar Tyagi) के खिलाफ उनकी एक अधीनस्थ महिला सिपाही ने पुलिस अधीक्षक बागपत नीरज जादौन (IPS Neeraj Kumar Jadoun) से शिकायत की थी. सिपाही का आरोप था कि देवेंद्र कुमार ने उन्हें केबिन में बुलाकर I LOve You कहा, जिसका विरोध करने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बदसलूकी की. महिला सिपाही ने लिखित में दी शिकायत में कहा कि यह घटना तीन दिन पहले की है, लेकिन इससे पहले भी इंस्पेक्टर कई बार अमर्यादित व्यवहार कर चुका है.
पढ़ें- 1 घंटे तक NH पर फटे 100 LPG सिलेंडर, ड्राइवर के टुकड़े गमछे में लपेटकर गई फैमिली, देखें VIDEO
सीओ को सौंपी गई थी मामले की जांच
लिखित शिकायत मिलने पर एसपी बागपत ने इस मामले की जांच सीओ पुलिस खेकड़ा विजय चौधरी को सौंप दी थी. सर्किल ऑफिसर (Police Circle Officer) विजय चौधरी ने जांच के दौरान थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, जिसमें आरोपों को सही पाया गया. विजय चौधरी की रिपोर्ट मिलने पर एसपी बागपत ने इंस्पेक्टर त्यागी को निलंबित कर दिया है.
पढ़ें- Expressway पर ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, सड़क से नीचे गिरी, 9 की मौत, 18 घायल
अभी विभागीय कार्रवाई की तलवार सिर पर लटकी
इंस्पेक्टर त्यागी की मुसीबत सस्पेंड होने के साथ ही खत्म नहीं होने जा रही है. इस मामले में आगे विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. इसके लिए एसपी बागपत ने शिकायत समिति की अध्यक्ष सीओ पुलिस लाइन प्रीता को आदेश दिए हैं. एसपी बागपत ने सीओ पुलिस लाइन से नियमों के दायरे में सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.