Noida Woman Abusing Guard: गार्ड से गाली-गलौच करने वाली भव्या रॉय ने अमेरिका से की पढ़ाई, महिलाओं-बच्चों के लिए लड़ती हैं केस 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 23, 2022, 08:49 AM IST

Bhavya Roy Viral Video

Bhavya Roy Profile नोएडा की सोसायटी में गार्ड से गाली-गलौज करने वाली आरोपी महिला भव्या रॉय (Bhavya Roy Arrest) की गिरफ्तारी हो चुकी है. पेशे से वकील महिला की प्रोफाइल जानकर लोग हैरान हैं. आरोपी बेहद पढ़ी-लिखी हैं और वह साकेत कोर्ट में बच्चों और महिलाओं के साथ हुए अपराध से जुड़े केस लड़ती हैं. 

डीएनए हिंदी: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी विश टाउन सोसायटी में रहने वाली महिला भव्या रॉय का गार्ड से गाली-गलौच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद रॉय के व्यवहार की हर जगह निंदा हो रही है और पुलिस ने उन्हें अरेस्ट भी कर लिया है. हालांकि उनके प्रोफाइल को लेकर सोशल मीडिया पर अभी तक चर्चा हो रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला उच्च शिक्षित हैं और साकेत कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं. 

बॉस्टन यूनिवर्सिटी से किया है LLM
दिल्ली के महरौली की रहने वाली भव्या रॉय जेपी विशटाउन में तीन महीने पहले ही रहने आई थीं. उन्होंने सोसाइटी के 901 नंबर का फ्लैट किराए पर लिया था. आरोपी महिला पेशे से वकील हैं और फिलहाल दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकालत करती हैं. 

रॉय ने दिल्ली के प्रतिष्ठित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की और फिर सिम्बोयसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली है. आगे की पढ़ाई के लिए वह अमेरिका के प्रतिष्ठित बॉस्टन यूनिवर्सिटी गईं और वहां से एलएलएम की डिग्री ली है. 

यह भी पढ़ें: गालीबाज महिला को भारी पड़ी बदतमीजी, 14 दिन की कस्टडी, छोड़नी पड़ेगी सोसायटी

मानवाधिकार से जुड़े मामलों की करती हैं पैरवी 
भव्या रॉय के बारे में पता चला है कि उन्होंने पढ़ाई खत्म होने के बाद अमेरिका की दिग्गज लीगल फर्म्स के साथ काम किया था. कानून की बारीकियां समझने के बाद वह वापस दिल्ली आकर प्रैक्टिस करने लगी थीं. उन्होंने भारत की भी कई बड़ी कानूनी लॉ फर्म के साथ काम किया है. 

गार्ड के साथ हाथापाई और गाली-गलौच करने वाली यह महिला वकील अदालत में श्रम-रोजगार, महिलाओं और बच्चों के यौन उत्पीड़न (PoSH & POCSO) से जुड़े आपराधिक मुकदमे लड़ती हैं. कोर्ट में मानवाधिकार की बातें करने वाली महिला के गार्ड के साथ दुर्व्यवहार से लोग हैरान हैं. 

यह भी पढ़ें: देश में है पर्याप्त गेहूं, नहीं करेंगे आयात, आखिर मोदी सरकार को क्यों बताना पड़ रहा है ये सबको

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.