डीएनए हिंदीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बुधवार को पालमू कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने इस मामले में उन्हें बड़ी राहत दी है. करीब 13 साल पुराने इस मामले में कोर्ट ने उन पर 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए केस को खत्म कर दिया.
सुबह-सुबह कोर्ट पहुंचे लालू प्रसाद
लालू प्रसाद यादव सुबह-सुबह कोर्ट पहुंचे. जानकारी के मुताबिक वह सुबह 8 बजे ही पलामू कोर्ट पहुंच गए थे. उनके पेशी MP-MLA के विशेष कोर्ट में सतीश मुंडा की अदालत हुई. आधा घंटे तक वह कोर्ट में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः क्या है Tour of Duty? तीनों सेनाओं में खुलेंगे भर्ती के रास्ते, PM मोदी आज करेंगे ऐलान
क्या है मामला?
लालू यादव झारखंड विधानसभा चुनाव 2009 चुनाव के दौरान गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह का प्रचार करने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. गढ़वा के गोविंद उच्च विद्यालय में लालू की रैली होनी थी जबकि प्रशासन ने हेलीकॉप्टर उतारने के लिए गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में बने हेलीपैड को तय किया था लेकिन लालू ने हेलीकॉप्टर को रैली वाले मैदान में ही उतार दिया था. इस घटना के बाद लालू प्रसाद यादव और उनके पायलट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था.
ये भी पढ़ेंः National Herald Case: आज ED के सामने पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी, ये है बड़ी वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.