डीएनए हिन्दी: बिहार के भागलपुर में गंगा लोगों को डरा रही है. गंगा नदी अपनी सीमाओं को तोड़कर अब गांवों में घुस रही है. भागलपुर जिला मुख्यालय से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर स्थित सबौर प्रखंड के रजन्दीपुर पंचायत के कई गांव जलमग्न हो गए हैं.
रजन्दीपुर में लोग किसी तरह जिंदगी बचाने की जद्दोजहद करते दिखे. लोग बगीचा में पेड़ के ऊपर या फिर ऊंचे पर मचान बनाकर रहने को विवश हैं. रहने के साथ-साथ अब उनको राशन की भी समस्या आ रही है. खाना बनाने के लिए जलावन भी नहीं है.
यह भी पढ़ें, वाराणसी में बाढ़ से बढ़ीं लोगों की मुश्किलें, अब डेंगू, मलेरिया का खतरा बढ़ा
लोग आसपास जाने के लिए छोटे-छोटे नाव का सहारा ले रहे हैं. बच्चे भी नाव चलाते दिख रहे हैं. प्रशासन की लापरवाही देखकर लगता है कि यहां कभी भी बड़ी लापरवाही हो सकती है.
यहां हर साल मानसून में यही स्थिति रहती है. हमारे सहयोगी चैनल जी न्यूज की टीम जब वहां पहुंची तो हालात भयावह लगे. कंचन देवी का घर बाढ़ में डूब गया है. उनका परिवार मचान पर रहने को मजबूर है. कंचन ने बताया कि उन लोगों को अब तक कोई मदद नहीं मिली है. बारिश आने पर पॉलिथीन डालकर रहना पड़ता है. खाने के लिए अब कुछ नहीं बचा है.
उमेश मंडल ने बताया कि 4 दिनों से पानी बढ़ रहा है. अभी कमर तक पानी है. अगर यह और बढ़ता है तो नीचे उतरना भी मुश्किल हो जाएगा. किसी तरह रुखा-सूखा खाकर जिंदगी काट रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.