डीएनए हिन्दी: बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को बड़ा झटका लगा है. अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. 21 जून को अनंत सिंह की सजा सुनाई जाएगी. यह मामला 2019 का है.
छोटे सरकार के नाम से मशहूर बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर पर बिहार पुलिस ने छापेमारी की थी. उस समय बाढ़ की तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अनंत सिंह के घर पर छापा मारा था. अनंत सिंह का घर बाढ़ के लदमा में है. सर्च ऑपरेशन में अनंत सिंह के घर से एके-47 (AK-47) और कई हैंड ग्रेनेड मिले थे.
Bihar Police: दिन में करीब 9 बार पिटती है बिहार पुलिस!
हालांकि,मौके अनंत सिंह फरार हो गए थे. छापेमारी के दौरान घर से उनके नौकर को गिरफ्तार किया गया था. कुछ दिन बाद में राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट में उन्होंने सरेंडर किया था.
Bihar: साले और ससुर ने की दामाद की गोली मारकर हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद
गौरतलब है कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह बयानों को लेकर हमेशा चर्चा रहते हैं. अनंत सिंह पहले नीतीश कुमार की पार्टी में थे बाद में उन्होंने राजद का दामन थाम लिया.