Muzaffarpur Love Marriage: 4 बच्चों के बाप को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, पंचायत ने करवा दी शादी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 21, 2022, 06:50 PM IST

एतवारी और रीता की शादी

बिहार के मुजफ्फरपुर से शादी का वीडियो सामने आया है. यहां 3 बच्चों की मां और 4 बच्चों के बाप की ग्रामीणों ने शादी करवा दी है. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें हमारे रिपोर्टर मणितोष कुमार की रिपोर्ट...

डीएनए हिन्दी: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से अनोखी शादी का वीडियो सामने आया है. यहां 3 बच्चों की मां और 4 बच्चों के बाप की ग्रामीणों ने शादी करवा दी है. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाने के ढेढोल गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पंचायत ने एक 45 साल के शादीशुदा मर्द की शादी 38 साल की विधवा (Widow Woman) से करवा दी. इस शादी का वीडियो भी बनाया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. न सिर्फ मुजफ्फरपुर में बल्कि पूरे बिहार में इसकी शादी हो रही है.

यह भी पढ़ें, ढाई साल में 4 दिन ऑफिस पहुंचे इस विश्वविद्यालय के कुलपति, छात्रों ने खोला मोर्चा

मामला यह है कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. एतवारी मांझी 4 बच्चों का बाप है. वहीं महिला रीता देवी 3 बच्चों की मां है. रीता के पति की 7 साल पहले मौत हो चुकी है. गांव वालों का कहना है कि दोनों के बीच पिछले काफी दिनों से प्रेम संबंध था. गांव वालों को जब इसकी भनक मिली तो उन्होंने दोनों को बुलाकर पूछताछ की.

यह भी पढ़ें, इस केस की सुनवाई पर हाईकोर्ट ने भी कहा- प्यार अंधा होता है, जानें क्या था मामला

फिर स्थानीय जनप्रतिनिधि और गांव के सम्मानित लोगों ने दोनों से उनकी रजामंदी पूछकर शादी करा दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एतवारी ने रीता देवी की मांग में सिंदूर भर कर शादी की. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला भी पहनाया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.