डीएनए हिंदीः बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है. अब यह लगभग तय हो चुकी है कि जेडीयू (JDU) बिहार में बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन में नहीं रहेगी. मंगलवार को जेडीयू से लेकर आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) से लेकर लेफ्ट पार्टियों ने बैठक की. इसमें तय हो गया कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी. इसे बीजेपी (BJP) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बीजेपी ने नीतीश कुमार को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. दोपहर एक बजे नीतीश कुमार राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस और लेफ्ट ने सौंपा समर्थन पत्र
कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों ने तेजस्वी यादव को समर्थन पत्र सौंप दिया है. जानकारी के मुताबिक इस समर्थन पत्र को तेजस्वी नीतीश कुमार को देंगे. इसके बाद सरकार में नई सरकार बनाई जाएगी. नीतीश कुमार एक दो दिन में ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. हालांकि नीतीश कुमार की नई सरकार में CPI ( ML) शामिल नहीं होंगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar में हलचल तेज! सूत्रों का दावा- बीजेपी के मंत्रियों को बर्खास्त करेंगे नीतीश कुमार, RJD से डील फाइनल
इस बीच खबर यह भी है कि लालू यादव के परिवार से भाजपा के सीनियर नेताओं ने संपर्क साधा है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेताओं ने लालू यादव के परिवार से कहा है कि नीतीश कुमार भरोसे लायक आदमी नहीं है. सूत्रों का दावा यह भी है कि नीतीश कुमार राज्यपाल के रोल को खत्म करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे बल्कि वो मंत्रिमंडल से भाजपा के मंत्रियों को बर्खास्त कर देंगे. इसके बाद राजद के नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में भाजपा को लगने वाला है बहुत बड़ा झटका! ये बयान कर रहे इशारा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.