डीएनए हिंदीः बिहार में एक फिर JDU-BJP गठबंधन खत्म हो सकता है. खबर आ रही है कि एक-दो दिन में जेडीयू इसका ऐलान कर सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से फोन पर बातचीत की है. इसके बाद नीतीश कुमार के आरजेडी, कांग्रेस (Congress) और लेफ्ट फ्रंट के साथ सरकार बनाने की खबरें सामने आ रही है. दरअसल जेडीयू नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) के इस्तीफे के बाद से ही बिहार में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस ने बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) को आज पटना (Patna) भेजने का फैसला ले लिया. इतना ही नहीं पार्टी के सभी एमएलए को भी पटना पहुंचने को कहा गया है.
बीजेपी पर लगाया पार्टी तोड़ने का आरोप
जेडीयू ने आरसीपी सिंह के बहाने बीजेपी पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया है. जेडीयू नेताओं का कहना है कि बीजेपी पिछले समय से जेडीयू नेताओं को साधने में जुटी है. नीतीश कुमार मध्यावधि चुनाव नहीं चाहते हैं, ऐसे में अन्य विकल्पों को तलाशा जा रहा है. इसकी बाद नीतीश कुमार और सोनिया गांधी की फोन पर बातचीत हुई है.
ये भी पढ़ेंः RCP सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार की सियासत में घमासान, नीतीश ने बुलाई सांसदों की बैठक
कैसे शुरू हुआ टकराव
बिहार में राजनीतिक टकराव की शुरुआत बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ही शुरू हो गई थी. 30-31 जुलाई को पटना में बीजेपी ने अपने सभी सात मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में बीजेपी ने 200 सीटों पर तैयारी करने की बात कही थी. इसी के बाद से बीजेपी और जेडीयू में टकराव की खबरें सामने आने लगीं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि बीजेपी 200 सीटों पर ही क्यों, 243 सीटों पर तैयारी करे. उन्होंने यह भी कहा कि जेडीयू भी सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: सीकर के खाटूश्यामजी मेले में मची भगदड़, 3 महिलाओं की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
कांग्रेस का सभी विधायकों को पटना पहुंचने का निर्देश
कांग्रेस की ओर से सभी विधायकों को सोमवार शाम तक पटना पहुंचने का निर्देश दिया गया है. वहीं जेडीयू ने भी सभी सांसदों की बैठक बुलाई है. सोमवार शाम तक उन्हें भी पटना पहुंचने को कहा गया है. दिल्ली मुख्यालय से कांग्रेस के प्रभारी से भी पटना आने का आग्रह किया गया है. उधर आरजेडी ने भी विधायकों को पहना पहुंचने को कहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.