डीएनए हिन्दी: बिहार के मधुबनी से एक पॉजिटिव खबर सामने आई है. भारत जैसे देश में लाखों लोग इससे प्रेरणा ले सकते हैं. एक बेटे ने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए अपने गांव में पुलिया का निर्माण कराया है. पिता की ख्वाहिश थी कि श्राद्ध के पैसे बचाकर पुलिया बनाया जाए. बेटे के इस पहल की अब खूब चर्चा हो रही है.
मधुबनी जिले के कलुआही ब्लॉक के नरार पंचायत के वार्ड नंबर 2 में गांव में पुल नहीं था. लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी. खासकर बरसात के दिनों में. गांव वालों ने यह मुद्दा कई बार प्रशासन के सामने रखा, लेकिन सफलता नहीं मिली.
भरी क्लास में ठाठ से सोती रही टीचर और स्टूडेंट से करवाती रही हवा, देखें शर्मनाक वीडियो
गांव वालों की परेशानी को देखते हुए महादेव झा ने व्यक्तिगत प्रयास से पुलिया बनाने का काम शुरू किया. लेकिन, 2020 में उनका निधन हो गया. महादेव झा पेशे से शिक्षक थे.
महादेव झा के बेटे सुधीर झा ने बताया कि अंतिम समय पिता ने पुलिया का काम पूरा करने की इच्छा जताई थी. पिता जी ने कहा था कि मेरे श्राद्ध भोज और कर्मकांड पर खर्च करने की जरूरत नहीं है, जो पैसा बचे उससे पुलिया बनवा देना.
Bihar: पैसे की परेशानी में उजड़ा परिवार, घर में फंदे से लटककर 5 लोगों ने दी जान
बेटे ने पिता की इच्छा पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कुल 5 लाख खर्च कर इस पुलिया का निर्माण करवाया. इस निर्माण ने सालों से बदहाली झेल रहे गांव की भी किस्मत बदल दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.